MP HC Stenographer and Assistant Recruitment 2021: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट जबलपुर की तरफ से नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. एमपी हाई कोर्ट ने स्टेनोग्राफर (Stenographer) और असिस्टेंट (Assistant) के 1255 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. ये पद अलग-अलग ग्रेड के हैं. हाल ही में इसका नोटिफिकेशन जारी किया गया है और ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 30 नवंबर 2021 से शुरू हो जाएगी. ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर चुके युवा इन पदों पर आवेदन कर सकेंगे. इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन भर्ती परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. 


भर्ती की महत्वपूर्ण तारीखें  


ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 30 नवंबर 2021


आवेदन की अंतिम तारीख- 20 दिसंबर 2021


आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 30 दिसंबर 2021


भर्ती परीक्षा की तारीख- फिलहाल तय नहीं


जरूरी योग्यता और उम्र सीमा 


स्टेनोग्राफर और असिस्टेंट के इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा आवेदकों के पास 1 साल का कंप्यूटर का डिप्लोमा होना चाहिए. साथ ही उन्हें शॉर्ट हैंड टाइपिंग का ज्ञान भी होना चाहिए.  उम्र सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए. रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी.


आवेदन शुल्क 


जनरल कैटेगरी और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 777 रुपये है. ओबीसी, एससी और एसटी कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 555 रुपये है. आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग से जमा किया जा सकता है.


ऐसे करें आवेदन 


अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट https://mphc.gov.in पर जाना होगा. रिक्रूटमेंट सेक्शन में जब आप जाएंगे तो आपको इस भर्ती का नोटिफिकेशन मिल जाएगा. इसमें आपको आवेदन की प्रक्रिया से संबंधित पूरी जानकारी मिल जाएगी. आवेदन का लिंक 30 नवंबर से एक्टिव हो जाएगा. 


यह भी पढ़ेंः


IBPS PO Admit Card 2021: आईबीपीएस पीओ का एडमिट कार्ड हुआ जारी, इस तरह करें डाउनलोड


UPPCL Recruitment 2021: इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल कर चुके युवाओं के पास यूपीपीसीएल में नौकरी का सुनहरा मौका, जानें डिटेल


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI