MP High Court Recruitment 2022: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने एक भरी अधिसूचना जारी की है. जिसके अनुसार हाई कोर्ट में जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट के पद पर भर्ती की जाएगी. जिनके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए की अंतिम तारीख 23 दिसंबर 2022 है.


मध्य प्रदेश हाई कोर्ट इस भर्ती अभियान के जरिए जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट के 40 पद पर भर्ती करेगा. जिनके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में ग्रेजुएशन / एमटेक डिग्री / कंप्यूटर डिप्लोमा और अन्य निर्धारित पात्रताएं होनी चाहिए.


आयु सीमा
इस भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष है. जबकि उम्मीदवार की अधिकतम आयु 35 वर्ष तय की गई है. वहीं, भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट नियमानुसार दी जाएगी.


ऐसे होगा चयन
इन पद पर उम्मीदवारों के चयन के लिए कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा / टाइपिंग टेस्ट का आयोजन किया जाएगा. ऑनलाइन परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे, जिसमें सामान्य अंग्रेजी एवं कंप्यूटर ज्ञान आदि विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे. अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र व मूल दस्तावेजों का सत्यापन भी किया जाएगा.


इतना देना होगा आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में  777.02 रुपये का भुगतान करना होगा.


कैसे करें अप्लाई
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक साइट https://mphc.gov.in पर जाकर आखिरी तारीख 23 दिसंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार ध्यान रखें की आखिरी तारीख के बाद आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे. भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.


यह भी पढ़ें-


​​Jobs 2022: डेवलपमेंट ऑफिसर के पद पर निकली वैकेंसी, ग्रेजुएट्स करें अप्लाई, लाखों में है सैलरी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI