MP HSTET 2023 Registration Last Date: मध्य प्रदेश इंप्लॉइज सेलेक्शन बोर्ड जल्द ही एमपी हाई स्कूल टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट 2023 की एप्लीकेशन विंडो बंद कर देगा. वे कैंडिडेट्स जो इन पद के लिए आवेदन करना चाहते हों, लेकिन किसी वजह से अब तक ऐसा न कर पाए हों, वे फटाफट अप्लाई कर दें. एमपी एचएसटीईटी 2023 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट पास आ गई है. कल यानी 1 जून 2023 दिन गुरुवार इन पद के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तारीख है. कल के बाद कैंडिडेट्स को ये मौका नहीं मिलेगा. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से एमपी में कुल 8720 टीचर पद पर भर्ती होगी.


इस वेबसाइट से करें अप्लाई


एमपी एचएसटीईटी परीक्षा 2023 के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको मध्य प्रदेश इंप्लॉइज सेलेक्शन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – esb.mp.gov.in. एमपीईएसबी के इन पद पर आवेदन करने की लास्ट डेट कल है लेकिन एप्लीकेशन में करेक्शन 6 जून 2023 तक किए जा सकते हैं.


इन डेट्स पर होगा एग्जाम


एमपी एचएसटीईटी परीक्षा 2023 का आयोजन 2 अगस्त 2023 के दिन किया जाएगा. इस तारीख को सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक और दोपहर में 3 बजे से 5 बजे तक परीक्षा आयोजित होगी. उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे समय से पहले एग्जाम सेंटर पहुंच जाएं.


वैकेंसी डिटेल


एमपी एचएसटीईटी में निकली वैकेंसी का विवरण इस प्रकार है.


हिंदी – 509 पद


इंग्लिश – 1763 पद


संस्कृत – 508 पद


उर्दू – 42 पद


मैथ्स – 1362 पद


बायोलॉजी – 755 पद


फिजिक्स – 777 पद


केमिस्ट्री – 781 पद


हिस्ट्री – 304 पद


पॉलिटिकल साइंस – 284 पद


ज्योग्राफी – 149 पद


इकोनॉमिक्स – 287 पद


सोशियोलॉजी – 88 पद


कॉमर्स – 514 पद


एग्रीकल्चर – 569 पद


होम साइंस – 28 पद.


कितना है शुल्क


इन पद पर अप्लाई करने के लिए सामान्य कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 500 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स के लिए शुल्क 250 रुपये तय किया गया है.


नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें. आवेदन करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर जाएं


यह भी पढ़ें: 40 मेडिकल कॉलेजों की मान्यता हुई रद्द, 150 पर लटकी तलवार 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI