MP Recruitment 2023: 8000 से ज्यादा पद पर भर्ती के लिए इस दिन शुरू होगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, जानें कब होगी परीक्षा
MP HSTET Jobs 2023: मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल की ओर से एमपी हाई स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 पंजीकरण शुरू करने की तारीख का एलान कर दिया गया है.
MP HSTET Recruitment 2023: मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (एमपीपीईबी) ने एमपी हाई स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 के लिए अधिसूचना जारी की है. पात्र और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in के माध्यम से 18 मई से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख एक जून 2023 तय की गई है. जबकि उम्मीदवार आवेदन पत्र में 6 जून तक बदलाव कर सकेंगे.
एचएसटीईटी 2023 का आयोजन 2 अगस्त 2023 को सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे और दोपहर 3.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक किया जाना है. यह भर्ती अभियान 8720 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है.
ये है रिक्ति विवरण
- अंग्रेजी: 1763
- गणित: 1362
- रसायन विज्ञान: 781
- भौतिकी: 777
- जीव विज्ञान: 755
- कृषि: 569
- वाणिज्य: 514
- हिंदी: 509
- संस्कृतः 508
- इतिहास: 304
- अर्थशास्त्र: 287
- राजनीति विज्ञान: 284
- भूगोल: 149
- समाजशास्त्र: 88
- उर्दू : 42
- गृह विज्ञान: 28
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. अभियान के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये रखा गया है.
इन तारीखों का रखें ध्यान
- ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की शुरुआती तारीख: 18 मई 2023
- ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तारीख: 1 जून 2023
- ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन करने की तारीख: 18 मई 2023
- ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन करने की आखिरी तारीख: 6 जून 2023
- परीक्षा की तारीख: 2 अगस्त 2023
ये हैं जरूरी बातें
उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर पर तय समय पर पहुंचना होगा. देरी से परीक्षा केंद्र पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं मिलेगा. अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड के साथ एक वैलिड आईडी प्रूफ एग्जाम सेंटर पर लेकर पहुंचना होगा. इसके अलावा परीक्षा हॉल में किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर जाना मना होगा. किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा कक्ष में एंट्री के बाद परीक्षा समाप्त होने तक उसे छोड़ने की अनुमति नहीं होगी.
यहां क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन
यह भी पढ़ें- AIIMS Recruitment 2023: एम्स में निकली 600 से ज्यादा पद पर भर्ती, 2 लाख मिलेगी सैलरी जल्द करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI