मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने ग्रुप-5 के तहत नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ और अन्य कई पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. इस भर्ती प्रक्रिया के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 30 दिसंबर 2024 से 13 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार MPESB की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन लिंक एक्टिव होने पर आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं. आवेदन से पहले उम्मीदवारों को पात्रता और मापदंड की जांच करनी चाहिए.
भर्ती परीक्षा की डेट और शिफ्ट विवरण
इस भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा 15 फरवरी 2025 को राज्यभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर होगी. परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से 11 बजे तक होगी, जबकि दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को अपनी शिफ्ट के अनुसार परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा. पहली शिफ्ट के उम्मीदवारों को 7 से 8 बजे के बीच रिपोर्ट करना होगा, जबकि दूसरी शिफ्ट के उम्मीदवारों को दोपहर 1 से 2 बजे के बीच रिपोर्ट करना होगा.
पदों में वृद्धि
पहले यह भर्ती 881 पदों के लिए आयोजित की जाने वाली थी, लेकिन अब इसमें वृद्धि की गई है. अब यह भर्ती कुल 1170 पदों के लिए होगी. इन पदों में नर्सिंग ऑफिसर, स्टाफ नर्स, मेल नर्स के 82 पद, फार्मासिस्ट ग्रेड-2 के 29 पद, लैब टेक्नीशियन, टेक्नीशियन और टेक्नीशियन असिस्टेंट के 634 पद, रेडियोग्राफर और डार्क रूम असिस्टेंट के 127 पद, ओटी टेक्नीशियन के 9 पद, ऑप्टोमेट्रिस्ट के 11 पद, डेंटल हाइजीनिस्ट, डेंटल मैकेनिक और डेंटल टेक्नीशियन के 14 पद शामिल हैं.
साथ ही साथ ये अभियान प्रोस्थेटिक और ऑर्थोटिक तकनीशियन के 3 पद, स्पीच थेरेपिस्ट के 5 पद, रेडियोथेरेपी तकनीशियन के 3 पद, एनेस्थीसिया टेक्नीशियन और वेंटिलेटर टेक्नीशियन के 16 पद, ईईजी टेक्नीशियन के 1 पद, सीएसएसडी टेक्नीशियन के 6 पद, लैब अटेंडेंट, ओपीडी अटेंडेंट, डायलिसिस अटेंडेंट के 197 पद, टीबी एन्ड चेस्ट डिसीज हेल्थ विजिटर के 4 पद, एलर्जी टेक्नीशियन, पीएफटी टेक्नीशियन और रेस्पिरेटरी थेरेपिस्ट के 8 पद, ईसीजी टेक्नीशियन के 1 पद, कैथलैब टेक्नीशियन के 6 पद और डायलिसिस टेक्नीशियन के 14 पदों पर भर्ती करेगा.
यह भी पढ़ें: DU स्टूडेंट्स के लिए आ गई खुशखबरी, विदेश में मिलेगा सेमेस्टर पूरा करने का मौका; जानिए क्या है प्लान
ये है जरूरी जानकारी
आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को भर्ती नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ने की सलाह दी जाती है. सभी आवश्यक मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवार 30 दिसंबर से आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के तहत विभिन्न पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा, जिनमें नर्सिंग, पैरामेडिकल, तकनीकी और अन्य सहायक पद शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा कदम, यूपी में निजी विश्वविद्यालय और विदेशी परिसर स्थापित किए जाएंगे
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI