MP Jobs 2023: सहकारी निरीक्षक सहित कई पद के लिए कर पाएंगे अप्लाई, इस दिन शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
MP PCS Jobs 2023: मध्य प्रदेश में जल्द ही कई पद पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए उम्मीदवार 22 सितंबर से यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए अप्लाई कर पाएंगे.
MP PCS Recruitment 2023: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से पीसीएस भर्ती परीक्षा को लेकर जरूरी नोटिस जारी कर दिया गया है। इस एग्जाम में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 22 सितंबर 2023 से शुरू हो जाएगी. जबकि आवेदन करने की लास्ट डेट 21 अक्टूबर 2023 तय की गई है. इस अभियान के जरिए कुल 277 पद पर भर्ती की जाएगी.
ये है रिक्ति विवरण
- सहकारी निरीक्षक: 122 पद
- राज्य प्रशासनिक सेवा उप-जिला अध्यक्ष: 27 पद
- उप पुलिस अधीक्षक: 22 पद
- अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त: 17 पद
- मुख्य नगर पालिका अधिकारी : 17 पद
- विकास खंड अधिकारी: 16 पद
- नायब तहसीलदार: 3 पद
- आबकारी उप निरीक्षक: 3 पद
- कुल: 277 पद
आवश्यक शैक्षिक योग्यता
अधिसूचना के अनुसार आवेदन करने वाले उम्मीदवार का किसी भी विषय से ग्रेजुएट होना चाहिए।
उम्र सीमा
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 साल व अधिकतम आयु 40 साल तय की गई है. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी.ऐसी होगा चयन
इस अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। फाइनल मेरिट लिस्ट मुख्य परीक्षा में प्राप्त नंबरों के आधार पर तैयार की जाएगी।
कब होगी परीक्षा
एमपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स भर्ती परीक्षा 17 दिसंबर 2023 को दो शिफ्ट में आयोजित होगी. पहली शिफ्ट जनरल स्टडीज के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक की जाएगी. दूसरी शिफ्ट जनरल एबिलिटी परीक्षा के लिए दोपहर 02:15 बजे से शाम 04:15 बजे तक आयोजित होगी।
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 500 रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये का शुल्क देना होगा.
आवेदन इस तरह करें
- सबसे पहले उम्मीदवार एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर भर्ती से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
- फिर उम्मीदवार एक नया अकाउंट बनाएं।
- अब उम्मीदवार एमपीपीएससी राज्य सेवा परीक्षा 2023 चुनें.
- इसके बाद उम्मीदवार आवेदन फॉर्म भरें।
- अब उम्मीदवार जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- अब फॉर्म सबमिट करें.
- इसके बाद फॉर्म को डाउनलोड करें व प्रिंट आउट निकाल लें.
यह भी पढ़ें- Government Job: यहां 26 हजार टीचर पद पर चल रही है भर्ती, 90 हजार से ज्यादा है महीने की सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI