MP Jobs 2024: सरकारी नौकरी की तलाश में बैठे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड की तरफ से कई पदों पर भर्ती निकाली गई है. जिनके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट esb.mponline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की शुरुआत हो चुकी है. भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 19 अगस्त तय की गई है.


अधिसूचना के अनुसार ये भर्ती अभियान राज्य में ग्रुप 3 सब इंजीनियर समेत कुछ अन्य पदों पर भी भर्तियां करेगा. अभियान के तहत 283 पद भरे जाएंगे. कुल 276 पद वैकेंसी सीधी, 2 कॉन्ट्रैक्ट, 5 बैकलॉग वैकेंसी है. भर्ती के लिए एग्जाम का आयोजन 12 सितंबर को किया जाएगा.


MP Jobs 2024: जरूरी शैक्षिक योग्यता


इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को संबंधित ट्रेड में डिग्री/डिप्लोमा/आईटीआई किया हुआ होना जरूरी है.


MP Jobs 2024: उम्र सीमा


नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की कम से कम उम्र 18 वर्ष तय की गई है. जबकि अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 40 साल है. इस अभियान के लिए आवेदन करने वाले रिजर्व्ड कैटेगरी के कैंडिडेट्स को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी.


MP Jobs 2024: इतना देना होगा आवेदन शुल्क


इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 560 रुपये तय किए गए हैं. जबकि आवेदन करने वाले अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 310 रुपये का शुल्क अदा करना होगा.


MP Jobs 2024: इतनी मिलेगी सैलरी


इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को 34 हजार 800 रुपये से लेकर 62 हजार 800 रुपये प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा.


MP Jobs 2024: कैसे होगा चयन


इन पद पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. ये परीक्षा 12 सितंबर को दो शिफ्ट में किया जाएगा. पहली शिफ्ट का आयोजन सुबह 9 बजे से लेकर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट का आयोजन दोपहर 2:30 से शाम 5:30 तक किया जाएगा. प्रथम शिफ्ट के लिए रिपोर्टिंग टाइम 7 बजे से लेकर 8 बजे तक है. जबकि दूसरी शिफ्ट के लिए रिपोर्टिंग टाइम दोपहर 12:30 से लेकर 1:30 तय किया गया है.


ये हैं जरूरी डेट्स



  • भर्ती के लिए आवेदन करने की शुरूआत: 05 अगस्त 2024  

  • भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख : 19 अगस्त 2024  

  • आवेदन पत्र में सुधार करने की लास्ट डेट: 24 अगस्त 2024  

  • कब होगा परीक्षा का आयोजन: 12 सितंबर 2024  


यहां क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन


यहां है डायरेक्ट लिंक


यह भी पढ़ें- Sheikh Hasina Education: नेतानगरी में आने से पहले किस यूनिवर्सिटी में पढ़ती थीं शेख हसीना? इन भाषाओं पर है अच्छी पकड़


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI