MPPEB Recruitment 2022: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने ग्रुप 2 पद पर बंपर भर्तियां निकाली हैं. इन रिक्तियों की खास बात ये है कि इनके लिए 12वीं और ग्रेजुएशन पास कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. ये भी जान लें कि इन वैकेंसी के लिए आवेदन अभी शुरू नहीं हुए हैं अभी केवल विज्ञापन प्रकाशित हुआ है. एप्लीकेशन प्रॉसेस जनवरी 2023 महीने की 5 तारीख से शुरू होगा. एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद इच्छुक कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं.


क्या है लास्ट डेट


एमपीपीईबी के इन पद पर आवेदन 05 जनवरी 2023 से शुरू होंगे और इन पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 19 जनवरी 2023 है. इसके साथ ही एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करने की लास्ट डेट 24 जनवरी 2023 तय की गई है. तारीखों का विशेष ध्यान रखें.


इन भर्तियों के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – peb.mp.gov.in


लिखित परीक्षा और इंटरव्यू से होगा चयन


एमपीपीईबी की इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से पटवारी, असिस्टेंट ऑडिटर आदि के कुल 3555 खाली पद भरे जाएंगे. सेलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा जिसका आयोजन 15 मार्च 2023 के दिन किया जाएगा. एग्जाम दो शिफ्ट में लिया जाएगा. पहली शिफ्ट होगी सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक की और दूसरी शिफ्ट होगी दोपहर में 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक की. एग्जाम पास करने वाले कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. दोनों परीक्षाएं पास करने वाले कैंडिडेट्स का सेलेक्शन फाइनल होगा.  


देनी होगी इतनी एप्लीकेशन फीस


एमपीपीईबी की इन रिक्तियों के लिए सामान्य कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 500 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि आरक्षित श्रेणी के कैंडिडे्टस को शुल्क के रूप में 250 रुपये देने होंगे. आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमों के अनुसार शुल्क में छूट मिलेगी.


कितनी मिलेगी सैलरी


चयनित होने पर कैंडिडेट्स को पद के अनुसार महीने के 5,200 रुपये से लेकर 20,200 रुपये तक सैलरी हर महीने दी जाएगी. इनके लिए आयु सीमा 18 से 40 साल तय की गई है. किसी भी अन्य विषय में डिटेल में जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.


नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: SAIL में निकली नौकरी, मिलेगी 1 लाख से अधिक सैलरी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI