MPPEB Excise Constable Recruitment 2022: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने कुछ समय पहले एक्साइज कॉन्सटेबल के पद पर भर्ती निकाली थी. इन पद पर आवेदन की प्रक्रिया काफी समय से चल रही थी और 24 तारीख यानी 24 दिसंबर अप्लाई करने की लास्ट डेट थी. इन भर्तियों को लेकर ताजा जानकारी ये है कि एमबीपीईबी ने इन रिक्तियों के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी है. अब मध्य प्रदेश एक्साइज कॉन्सटेबल पद पर 29 दिसंबर 2022 तक अप्लाई किया जा सकता है. इसलिए वे कैंडिडेट्स जो इच्छुक होने के बावजूद वजह से किसी अब तक आवेदन न कर पाए हों, वे इस मौके का फायदा उठा सकते हैं.


इस डेट तक करें बदलाव


एमपीपीईबी एक्साइज कॉन्सटेबल पद पर आवेदन करने की लास्ट डेट जहां आगे बढ़ाकर 29 दिसंबर 2022 कर दी गई है. वहीं इन आवेदनों में सुधार करने की लास्ट डेट 31 दिसंबर 2022 हो गई है. ये भी जान लें कि इन पद पर आवेदन केवल ऑनलाइन किए जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – peb.mp.gov.in.


कितना है आवेदन शुल्क


इन पद पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को 500 रुपये शुल्क देना होगा. ये शुल्क सामान्य श्रेणी के कैंडिडेट्स के लिए है. वहीं आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 250 रुपये देने होंगे.


इन पद पर कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. परीक्षा का आयोजन 20 फरवरी 2023 के दिन किया जाएगा. एग्जाम दो शिफ्टों में आयोजित होगा. पहली शिफ्ट होगी सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक की और दूसरी शिफ्ट होगी दोपहर में 3 बजे से शाम 5 बजे तक की.


इन आसान स्टेप्स से करें अप्लाई



  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी peb.mp.gov.in पर.

  • यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो - “Online Form -Van Rakshak & Kshetra Rakshak (Karyapalik) (Van Vibhag), Jail Prahari (Karyapalik)(Jail Vibhag) Direct Recruitment Test- 2023 Start From 20/01/2023”.

  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुल जाएगा. इस पेज पर एप्लाई लिंक पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन पूरा करें.

  • अगले चरण में एप्लीकेशन फॉर्म भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें.

  • अंत में फीस भरें और एप्लीकेशन सबमिट करते हुए आवेदन प्रक्रिया पूरी करें.

  • अब फॉर्म डाउनलोड कर लें और प्रिंट निकाल लें.


आवेदन करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें. नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर जाएं.


यह भी पढ़ें: यहां निकले जेई के बंपर पद पर आवेदन करने की लास्ट डेट कल 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI