Sarkari Naukri: फॉरेस्ट गार्ड के दो हजार से ज्यादा पद पर निकली भर्ती, 20 जनवरी से करें अप्लाई, मिलेगी अच्छी सैलरी
MPPEB Bharti 2023: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने फॉरेस्ट गार्ड के बंपर पद पर भर्ती निकाली है. आवेदन अभी शुरू नहीं हुए हैं. जानिए कब से भर सकते हैं फॉर्म.
MPPEB Forest Guard Recruitment 2023: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड नए साल में नौकरियों की सौगात लेकर आया है. एमपीपीईबी द्वारा विभिन्न विभागों में विभिन्न पद पर इस साल भर्तियां होंगी. इन्हीं में से एक है फॉरेस्ट गार्ड रिक्रूटमेंट. इस पद को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं और इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से दो हजार से अधिक पद भरे जाएंगे. वे कैंडिडेट्स जो एमपीपीईबी के इन पद पर आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे एप्लीकेशन लिंक एक्टिव हो जाने के बाद आवेदन कर सकते हैं.
एमपीपीईबी फॉरेस्ट गार्ड भर्ती की जरूरी तारीखें
मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने फॉरेस्ट गार्ड, फील्ड गार्ड, जेल प्रहरी समेत कई पद पर भर्ती निकाली है. इनके लिए विज्ञापन काफी समय पहले ही प्रकाशित हो गया था लेकिन एप्लीकेशन लिंक अभी एक्टिव नहीं हुआ है.
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 2112 पद भरे जाएंगे. आवेदन शुरू होंगे 20 जनवरी 2023 से और इनके लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट है 03 फरवरी 2023. अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें.
इस वेबसाइट से भरें फॉर्म
एमपीपीईबी के इन पद पर आवेदन केवल ऑनलाइन किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – peb.mp.gov.in
चयन कैसे होगा
एमपी फॉरेस्ट गार्ड, जेल प्रहरी, वार्डन आदि पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. लिखित परीक्षा का आयोजन 11 मार्च 2023 के दिन किया जाएगा. इनके लिए शैक्षिक योग्ता पद के अनुसार अलग है. बेहतर होगा हर पद के बारे में डिटेल में जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें. जहां तक आयु सीमा की बात है तो इनके लिए 18 से 33 साल के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए शुल्क 500 रुपये तय किया गया है.
यह भी पढ़ें: इस राज्य में बंपर पद पर निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI