MPPEB Group 4 Recruitment Registration Last Date: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने कुछ समय पहले ग्रुप 4 के अंतर्गत बंपर पद पर भर्ती निकाली थी. इनके लिए आवेदन की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है और अब अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ गई है. इसलिए वे कैंडिडेट्स जो इच्छुक होने के बावजूद इन पद के लिए अप्लाई न कर पाए हों, वे तुरंत फॉर्म भर दें. एमपीपीईबी के इन पद पर अप्लाई करने की लास्ट डेट आज यानी 20 मार्च 2023 है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से असिस्टेंट ग्रेड 3, स्टेनोटाइपिस्ट, टाइपिस्ट वगैरह के 3 हजार से अधिक पद भरे जाएंगे.


जानें आवेदन से जुड़ी अहम जानकारियां एक नजर में



  • इन पद के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. किसी और माध्यम से किए गए आवेदन स्वीकार नहीं होंगे. ऐसा करने के लिए कैंडिडेट्स को एमपीपीईबी की वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है - esb.mp.gov.in.

  • इन पद पर कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. परीक्षा का आयोजन 02 जुलाई 2023 के दिन किया जाएगा.

  • एग्जाम दो शिफ्ट में होगा. पहली शिफ्ट होगी सुबह 9 से 11 बजे तक की और दूसरी शिफ्ट होगी दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक की.

  • आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट्स ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं पास की हो. इसके साथ ही उसके पास संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा भी होना चाहिए.

  • इन पद के लिए आयु सीमा 18 से 40 साल तय की गई है.

  • इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन के बेसिस पर होगा.

  • आवेदन करने के लिए सामान्य कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 500 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 250 रुपये देने होंगे.


नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें. आवेदन करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर जाएं.


यह भी पढ़ें: सेंट्रल यूनिवर्सिटी में निकली इन पद पर वैकेंसी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI