MPPEB Recruitment 2023: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने असिस्टेंट ग्रेड 3, स्टेनोटाइपिस्ट, टाइपिस्ट आदि के पद पर बंपर भर्ती निकाली है. इन वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया चालू है इसलिए अगर आप भी इच्छुक हों तो बिना देर करें इन पद के लिए अप्लाई कर दें. आवेदन केवल ऑनलाइन किए जा सकते हैं, जिसके लिए आपको एमपीपीईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल की ऑफिशियल वेबसाइट का पता है – esb.mp.gov.in.
ये है लास्ट डेट
इन पद पर आवेदन करने के लिए लास्ट डेट 20 मार्च 2023 तय की गई है. जैसा कि आप देख सकते हैं कि अंतिम तारीख आने में ज्यादा समय नहीं बचा है. इसलिए देर न करें और बताए गए प्रारूप में जल्दी से जल्दी फॉर्म भर दें.
इस डेट पर होगा एग्जाम
एमपीपीईबी ग्रुप 4 पद पर कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. परीक्षा का आयोजन 02 जुलाई 2023 के दिन किया जाएगा. इस दिन एग्जाम दो शिफ्ट में होगा. पहली शिफ्ट होगी सुबह 9 से 11 बजे तक की और दूसरी शिफ्ट होगी दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक की.
वैकेंसी विवरण
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 3047 पद भरे जाएंगे. इनमें से 1982 पद असिस्टेंट ग्रेड के, 649 पद स्टेनोटाइपिस्ट के और बाकी दूसरे पद के लिए हैं. इन वैकेंसी के लिए अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए.
इन पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट्स ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं पास की हो. इसके साथ ही उसके पास संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा भी होना चाहिए.
सेलेक्शन कैसे होगा और शुल्क कितना है
इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन के बेसिस पर होगा. जहां तक आवेदन शुल्क की बात है तो इन पद के लिए सामान्य कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 500 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 250 रुपये देने होंगे.
नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: UPJEE 2023 परीक्षा के लिए शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI