MP Government Job: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड नए साल में नौकरियों की सौगात लेकर आया है. यहां विभिन्न विभागों में अलग-अलग पद पर भर्ती निकली है. इनके लिए आवेदन की आरंभ तारीख से लेकर लास्ट डेट तक सब भिन्न है. अगर कुल पद की संख्या की बात की जाए तो इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से 8 हजार से अधिक पद पर भर्ती की जाएगी. जानते हैं इन भर्तियों का डिटेल.
एमपीपीईबी फॉरेस्ट गार्ड भर्ती 2022
मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने फॉरेस्ट गार्ड, फील्ड गार्ड, जेल प्रहरी समेत कई पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 2112 पद भरे जाएंगे. आवेदन शुरू होंगे 20 जनवरी 2023 से और इनके लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट है 03 फरवरी 2023.
ऑनलाइन करें अप्लाई
एमपीपीईबी के इन पद पर आवेदन केवल ऑनलाइन किए जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए आपको मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – peb.mp.gov.in
सेलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा जिसका आयोजन 11 मार्च 2023 के दिन किया जाएगा. 18 से 33 साल के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. शुल्क 500 रुपये है.
एमपीपीईबी रिक्रूटमेंट 2022
मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने ही 2176 पद पर एक और भर्ती निकाली है. इसके तहत असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर समेत कई पद पर भर्ती होगी. इनके लिए आवेदन 06 मार्च 2023 से शुरू होगा और आवेदन की लास्ट डेट है 20 मार्च 2023. एप्लीकेशन में संशोधन 25 मार्च 2023 तक किया जा सकता है.
लिखित परीक्षा से होगा चयन
मध्य प्रदेश की इन रिक्तियों के लिए कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. पहले प्री परीक्षा होगी और उसके बाद चयनित कैंडिडेट्स को मेन्स एग्जाम देना होगा. प्री परीक्षा के लिए एग्जाम आयोजित होगा 05 अगस्त 2023 के दिन. शुल्क 500 रुपये है. डिटेल peb.mp.gov.in पर देखें.
एमपी ग्रुप टू भर्ती 2022
एमपीपीईबी ने ग्रुप टू पद पर भर्ती निकाली है. इसके तहत 3555 विभिन्न पद जैसे असिस्टेंट ऑडिटर, पटवारी आदि भरे जाएंगे. इन रिक्तियों के लिए आवेदन 05 जनवरी 2022 से शुरू होंगे और इनके लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट है 19 जनवरी 2023. आवेदन ऑनलाइन होंगे जिसके लिए ऊपर बतायी गई वेबसाइट पर जाएं.
कैसे होगा सेलेक्शन
एमपीपीईबी की इन रिक्तियों के लिए कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. परीक्षा का आयोजन 15 मार्च 2023 के दिन किया जाएगा. आवेदन शुल्क 500 रुपये है. डिटेल जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
यह भी पढ़ें: BPSC 68वीं प्री परीक्षा के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आज
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI