MPGCL Recruitment 2023: मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (MPCGL) ने एक भर्ती अधिसूचना जारी कर कई पद पर भर्ती करने का फैसला लिया है. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक उम्मीदवार 16 मार्च तक इस अभियान के लिए अप्लाई कर सकेंगे. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट mppgcl.mp.gov.in पर जाकर अप्लाई करना होगा.
नोटिफिकेशन के अनुसार यह भर्ती अभियान 453 पद को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है, जिनमें से 444 नियमित पद हैं और 9 पद संविदा के लिए हैं. भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु पदानुसार 18 साल व 21 साल तय की गई है.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. इस अभियान के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 1200 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि एमपी के एससी/एसटी/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस/पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये का शुल्क देना होगा. उम्मीदवार भर्ती के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकेंगे. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
ये हैं जरूरी तारीखें
- भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया की शुरुआत: 24 फरवरी 2023
- भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट: 16 मार्च 2023
ऐसे करें आवेदन
- स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mppgcl.mp.gov.in पर जाएं
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करें
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें
- स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें
- स्टेप 5: अब उम्मीदवार सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
- स्टेप 6: इसके बाद उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करें
- स्टेप 7: अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी निकाल लें
इस डायरेक्ट लिंक की मदद से करें अप्लाई
यहां क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन
यह भी पढ़ें- HPSC Recruitment 2023: इस राज्य में होने जा रही 100 से ज्यादा सरकारी पद पर भर्तियां, देखें डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI