MPHC Recruitment 2021: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में विभिन्न पदों पर नौकरी का सुनहरा मौका, 30 अगस्त तक करें अप्लाई
MP High Court Various Post Recruitment 2021: किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन कर चुके 18 से 35 साल तक के उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
MPHC Recruitment 2021: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने (MP High Court) ने पिछले दिनों हॉर्टिकल्चरिस्ट (Horticulturist), जूनियर ज्यूडिशल असिस्टेंट (Junior Judicial Assistant) और स्टेनोग्राफर (Stenographer) के 61 पदों पर भर्तियां निकालकर आवेदन मांगे थे. इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 30 अगस्त 2021 है. अगर आपने अब तक आवेदन नहीं किया तो जल्द ही हाईकोर्ट की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. खास बात यह है कि इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री के अलावा कंप्यूटर का डिप्लोमा या सर्टिफिकेट होना चाहिए.
कितने पदों पर होगी भर्ती?
एमपी हाईकोर्ट के अनुसार हॉर्टिकल्चरिस्ट के 3, जूनियर ज्यूडिशल असिस्टेंट के 54 और स्टेनोग्राफर के 4 पदों पर वैकेंसी हैं. जिनको इस भर्ती के जरिए भरा जाएगा.
महत्वपूर्ण तिथियां
हाईकोर्ट के नोटिफिकेशन के मुताबिक विभिन्न पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 30 अगस्त 2021 तक चलेगी. आवेदकों को 30 अगस्त तक एप्लीकेशन फीस भी जमा करनी होगी. अगर आप फॉर्म में करेक्शन करना चाहते हैं तो 3 से 5 सितंबर 2021 तक इसके लिए विंडो खोली जाएगी. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद संभावना है कि हाईकोर्ट इस भर्ती की परीक्षा की तारीख का ऐलान कर देगा.
शैक्षणिक योग्यता
जूनियर ज्यूडिशल असिस्टेंट और स्टेनोग्राफर के लिए न्यूनतम योग्यता ग्रेजुएशन है. आवेदकों के पास कंप्यूटर का 1 साल का डिप्लोमा सर्टिफिकेट होना चाहिए. इसके अलावा उनको शार्ट हैंड टाइपिंग भी आनी चाहिए. हॉर्टिकल्चरिस्ट के पदों के लिए न्यूनतम योग्यता संबंधित विषय में ग्रेजुएशन निर्धारित की गई है.
कितनी होनी चाहिए उम्र
नोटिफिकेशन के मुताबिक हॉर्टिकल्चरिस्ट और जूनियर ज्यूडिशल अस्सिटेंट के पदों के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 35 साल होनी चाहिए. वहीं स्टेनोग्राफर के लिए अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क
जनरल कैटेगरी और अन्य राज्यों के कैंडिडेट के के उम्मीदवारों को 922 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा. ओबीसी, एससी और एसटी के लिए आवेदन शुल्क 722 रुपये है. यह डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए जमा किया जा सकता है.
जान लें आवेदन का तरीका
इन विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए आपको मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट https://mphc.gov.in पर जाना होगा. यहां आपको इस भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन मिल जाएगा जिसमें आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी और आवेदन का लिंक होगा.
यह भी पढ़ेंः UPSC ESIC Recruitment 2021: ईएसआईसी में डिप्टी डायरेक्टर के पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख नजदीक, जानें डिटेल
Karnataka HC Recruitment 2021: सेकेंड डिविजन असिस्टेंट के 142 पदों पर निकली वैकेंसी, पढ़ें डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI