(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ग्रेजुएट पास उम्मीदवारों के पास सरकारी नौकरी करने का शानदार मौका, 3500 से ज्यादा पद पर निकली भर्ती
MPPEB Group 2 Jobs 2023: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर पाएंगे.
MPPEB Group 2 Recruitment 2023: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड ने MPPEB ग्रुप 2 भर्ती 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दी है. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 19 जनवरी 2023 तय की गई है. वहीं, आवेदन पत्र में सुधार करने की अंतिम तारीख 24 जनवरी 2023 तय की गई है. उम्मीदवार इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
यह भर्ती अभियान संगठन में 3555 पदों को भरेगा. इस भर्ती अभियान के लिए लिखित परीक्षा 15 मार्च 2023 को आयोजित होगी. आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को ग्रेजुएट होना चाहिए. वहीं, उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट के आधार पर होगा. परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा. पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करना होगा. उम्मीदवारों को 500 रुपये का शुल्क अदा करना होगा. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.
इस तरह करें अप्लाई
- स्टेप 1: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले MPPEB की आधिकारिक साइट peb.mp.gov.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर उपलब्ध एमपीपीईबी ग्रुप 2 रिक्रूटमेंट 2023 लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- स्टेप 4: इसके बाद अभ्यर्थी आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- स्टेप 5: अब उम्मीदवार सबमिट पर क्लिक करें.
- स्टेप 6: इसके बाद उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लें.
- स्टेप 7: अंत में उम्मीदवार फॉर्म की हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.
यह भी पढ़ें-
11 हजार सरकारी नौकरी वाली ये न्यूज फर्जी है, कंपनी बोली हमने ऐसी कोई वैकेंसी नहीं निकाली
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI