MPPEB Recruitment 2022: नौकरी की तलाश में बैठे 18 वर्ष से 40 वर्ष तक की उम्र के उम्मीदवारों के पास सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका है. मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) की तरफ से बीते दिनों एक अधिसूचना जारी की गई थी, जिसके अनुसार बोर्ड द्वारा सब इंजीनियर और ड्राफ्ट्समैन (Sub Engineer & Draftsman) के पदों पर भर्ती की जानी है. जिसके लिए आवेदन करने का उम्मीदवारों के पास आज आखिरी मौका है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक साइट peb.mponline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ये भर्ती अभियान एक अगस्त से प्रारम्भ हुआ था.


MPPEB Recruitment 2022: ये है रिक्ति विवरण
अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के द्वारा सब इंजीनियर और ड्राफ्ट्समैन सहित 2557 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी.


MPPEB Recruitment 2022: उम्र सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की कम से कम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए. वहीं, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट मिलेगी.


MPPEB Recruitment 2022: ऐसे होगा चयन
अधिसूचना के मुताबिक इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा. लिखित परीक्षा का आयोजन 24 सितंबर 2022 को सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से 5:30 बजे तक किया जाएगा. परीक्षा का आयोजन भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रतलाम, ग्वालियर, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, सागर, सतना, खंडवा, सीधी और रीवा में किया जाएगा.


MPPEB Recruitment 2022: इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं, मध्य प्रदेश के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / दिव्यांग उम्मीदवारों को 250 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा.


MPPEB Recruitment 2022: ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार इस भर्ती अभियान के लिए आधिकारिक साइट peb.mponline.gov.in पर जाकर आज शाम तक आवेदन कर लें.


IPS Success Story: दिल भारत में था, नौकरी विदेश में इसलिए सब छोड़कर IPS बन गईं पूजा


CUET PG 2022: CUET PG 2022 के लिए आवेदन सुधार विंडो खुली, जल्द करें आवेदन पत्र में सुधार


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI