MPPEB Group 5 Recruitment 2022: मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (MPPEB) ने ग्रुप 5 पैरामेडिकल और नर्सिंग पद वैकेंसी निकाली गई है. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 4 अक्टूबर 2022 से शुरू हो गई है. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 अक्टूबर 2022 है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1248 पद भर्तियां की जाएगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.mponline.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 


जानें वैकेंसी डिटेल्स 
कुल पद की संख्या : 1248
सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी-194
पुरुष स्टाफ नर्स-445
पुरुष नर्स -36
फार्मासिस्ट ग्रेड- II-6
टेकनीशियन -29
आयुर्वेद कंपाउंडर-174
होम्योपैथी कंपाउंडर-3
यूनानी कंपाउंडर-37
स्टाफ नर्स-123
फार्मासिस्ट (आयुर्वेद) -28
फार्मासिस्ट (यूनानी)-2
पैथोलॉजी टेकनीशियन -1
लैब तकनीशियन -32
ओटी तकनीशियन -6
ऑडियो मेस्ट्रिस्ट-4
अल्कलॉइड तकनीशियन -7
एक्स-रे टेकनीशियन -4
भैषज्य कल्पक-1
रेडियोग्राफर-1
रिफ्रेशनिस्ट -3
पंचकर्म तकनीशियन-11
असिस्टेंट लैब टेकनीशियन -1
पंचकर्म सहायक (एम/पी)-43
लेबोरेटरी असिस्टेंट / लेब असिस्टेंट- 35
ड्रेसर -13
कंपाउंडर (आयुर्वेद)-2
कंपाउंडर (यूनानी)-3
डार्करूम अटेंडेंट-4


जानें शैक्षणिक योग्यता
सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को साइंस व गणित के साथ हायर सेकेंडरी 12 वीं पास होना चाहिए. संबंधित विषय में दो साल का डिप्लोमा होना चाहिए. 
पद के लिए शैक्षिक योग्यता, अनुभव और अन्य डिटेल्स के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 


जानें आयु सीमा 
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष होनी चाहिए.


जानें आवेदन शुल्क 
इन पदों पर आवेदन करने वाले अनारक्षित वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 500 और आरक्षित वर्ग के लिए 250 रुपये निर्धारित है.


जानें सैलरी डिटेल्स
सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी- 28,700 से 91,300 रुपये महीना तक (स्तर-7)
पुरुष स्टाफ नर्स- 28,700 से 91,300 रुपये महीना तक (स्तर-7)
पुरुष नर्स 28,700 से 91,300 रुपये महीना तक (स्तर-7)
फार्मासिस्ट ग्रेड- II के पद पर 5,200 से 20,200 रुपये महीना तक


कैसे करें आवेदन



  • उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाएं

  • होमपेज पर अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.

  • रजिस्टर करने और पद के लिए आवेदन करने के लिए प्रोफाइल बनाएं.

  • सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.

  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • भविष्य में उपयोग के लिए एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.


यह भी पढ़ें-


Haryana NEET PG: हरियाणा पीजी काउंसलिंग राउंड 1 की प्रोविजनल अलॉटमेंट लिस्ट जारी, देखें चेक करें डिटेल्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI