Madhya Pradesh Professional Examination Board Recruitment 2022: एमपी प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके मुताबिक प्रशिक्षण अधिकारी के पद पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इन पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट http://www.peb.mp.gov.in पर जाना होगा. इस भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिए अंतिम तारीख 15 नवंबर 2022 है.


ये है रिक्ति विवरण
अधिसूचना के अनुसार यह भर्ती अभियान प्रशिक्षण अधिकारी के 305 पद पर भर्ती करेगा.


आवश्यक शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को हाईस्कूल और समकक्ष पुराने पाठ्यक्रम से 11वीं परीक्षा पास होना चाहिए. इसके साथ ही उम्मीदवार ने एनसीवीटी/एससीवीटी से संबंधित ट्रेड में आईटीआई/ अप्रेंटिसशिप (एनएसी) परीक्षा पास की हुआ होना चाहिए.


आयु सीमा
अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की कम से कम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 45 वर्ष निर्धारित की गई है. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी.


ऐसे होगा चयन
चयन के लिए अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा से गुजरना होगा. लिखित परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे, जिसमें ट्रेड से संबंधित पाठ्यक्रम से 75 प्रश्न एवं 10वीं कक्षा के विज्ञान एवं गणित, सामान्य ज्ञान, तार्किक ज्ञान एवं बेसिक कंप्यूटर ज्ञान विषयों से 25 प्रश्न पूछे जाएंगे.


इतना देना होगा आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिए 500 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा.


कैसे करें अप्लाई
इन पद पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट www.peb.mp.gov.in पर जाकर अंतिम तारीख 15 नवंबर 2022 से पहले आवेदन करना होगा.


यह भी पढ़ें-


​​Jobs 2022: कैबिनेट सचिवालय में निकली 15 पद पर भर्ती, 44 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी, ऐसे करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI