MPPEB Recruitment 2022: मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए एमपीपीईबी रोजगार पाने का बढ़िया मौका लाया है. यहां ग्रुप टू के विभिन्न पद पर बंपर भर्ती निकली हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन रिक्तियों के लिए आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस बाबत जारी नोटिस भी देख सकते हैं और अप्लाई भी कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए एमपीपीबीईबी की ऑफिशियल वेबसाइट का पता है – peb.mp.gov.in


कल से करें अप्लाई


एमपीपीईबी की इन भर्तियों के लिए आवेदन कल यानी 21 नवंबर 2022 दिन सोमवार से शुरू होंगे और इनके लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट है 05 दिसंबर 2022. अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें. कल से ही आवेदन पत्रो में संसोधन भी किया जा सकेगा.


वैकेंसी डिटेल


इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 370 पद भरे जाएंगे. इनमें से 359 पद रेग्यूलर हैं, 10 पद बैकलॉग के हैं और 1 पद संविदा का है. इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत केमिस्ट, सेनिटेरी इंस्पेक्टर, लेबोरेट्री असिस्टेंट, लैब असिस्टेंट, ड्रग इंस्पेक्टर, असिस्टेंट ड्रग स्पेशलिस्ट, असिस्टेंट केमिस्ट, सिस्टम मैनेजर आदि विभिन्न पद भरे जाएंगे.


कौन कर सकता है अप्लाई


इन रिक्तियों के लिए शैक्षिक योग्यता पद के अनुसार अलग है. बेहतर होगा हर पद के बारे में डिटेल में और अलग-अलग जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें. जहां तक आयु सीमा की बात है तो इन भर्तियों के लिए 18 से 40 साल के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. आरक्षित श्रेणी को नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी.


कैसे होगा सेलेक्शन


इन भर्तियों के लिए कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. परीक्षा 10 फरवरी 2023 के दिन आयोजित की जाएगी. एग्जाम दो पाली में होंगे. पहली पाली होगी सुबह सात से दस बजे तक की और दूसरी पाली होगी दोपहर साढ़े बारह से डेढ़ बजे तक की.


कितना है शुल्क


इन रिक्तियों के लिए आवेदन करने के लिए अनारक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स को 500 रुपए प्रति प्रश्न पत्र के हिसाब से शुल्क देना होगा. जबकि आरक्षित श्रेणी को 250 रुपए प्रति प्रश्न-पत्र के अनुसार शुल्क भरना होगा. सीधी भर्ती बैक लॉग के लिए कोई शुल्क नहीं देना है. नोटिस पढ़ने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.


यह भी पढ़ें: JKPSC मेन्स भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI