MPPEB Recruitment 2023: ग्रेजुएशन कर चुके कैंडिडेट्स के लिए निकली बंपर सरकारी नौकरी, ऐसे होगा सेलेक्शन
MPPEB Bharti 2023: एमपीपीईबी में 1900 से ज्यादा पद पर नौकरियां निकली हैं. आवेदन अभी शुरू नहीं हुए हैं, जानिए कब से कर सकते हैं अप्लाई और क्या है लास्ट डेट.
Government Job: ग्रेजुएशन किए उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका सामने आया है. मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने ग्रुप वन और ग्रुप टू के लिए बंपर पद पर भर्तियां निकाली हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन वैकेंसी के लिए आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर सकते हैं. आवेदन अभी शुरू नहीं हुए हैं. आवेदन शुरू होंगे 17 अप्रैल 2023 से और इन भर्तियों के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट है 1 मई 2023. ये भी जान लें कि आवेदन केवल ऑनलाइन किए जा सकते हैं. इसके लिए कैंडिडेट्स को एमपीपीईबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
इस वेबसाइट से भरें फॉर्म
एमपीपीईबी की इन रिक्तियों के लिए आवेदन करने के लिए मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – esb.mp.gov.in. ये रिक्तियां सब ग्रुप वन और टू के लिए हैं. इनके बारे में डिटेल जानने के लिए भी इस वेबसाइट पर जा सकते हैं.
वैकेंसी विवरण
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी जैसे बहुत से पद भरे जाएंगे. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 1978 पद भरे जाएंगे. इनका विवरण इस प्रकार है.
ग्रामीण विकास अधिकारी – 1852 पद
लैब टेक्निशियन – 14 पद
फील्ड एक्सटेंशन अधिकारी – 27 पद
डायरेक्टर एग्रीकल्चर – 1 पद
ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी – 52 पद
सीनियर एग्रीकल्चर डेवलेपमेंट ऑफिसर – 7 पद
सीनियर ग्रामीण उद्यान विकास अधिकारी – 25 पद
कौन कर सकता है अप्लाई
इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट का संबंधित विषय में ग्रेजुएट होना जरूरी है. साथ ही उसकी उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. अन्य डिटेल जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं.
कैसे होगा सेलेक्शन
इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. चुने हुए कैंडिडेट्स को डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. परीक्षा का आयोजन 15 जुलाई 2023 के दिन दो शिफ्टों में किया जाएगा.
आवेदन शुल्क की अगर बात करें तो अनारक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स को 500 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 250 रुपये देने होंगे. नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: ChatGpt ने बताया कैसे मिलेगी सरकारी नौकरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI