​MPPGCL Recruitment 2023: मध्य प्रदेश पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड (MPPGCL) ने बम्पर पद पर भर्ती करने का फैसला लिया है. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. आवेदन करने के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक साइट mppgcl.mp.gov.in पर जाकर इस अभियान के लिए आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 16 मार्च 2023 है.


ये भर्ती अभियान मध्य प्रदेश पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड में 453 पद पर भर्ती के लिए चलाया जाएगा. जिनमें असिस्टेंट इंजीनियर अकाउंट ऑफिसर आदि पद शामिल हैं. आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास संबंधित क्षेत्र में बीई / बीटेक / सीए / एलएलबी / एमएससी / एमबीए आदि डिग्री एवं अन्य निर्धारित पात्रताएं होनी चाहिए.


MPPGCL Recruitment 2023: आयु सीमा


नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 / 21 वर्ष एवं अधिकतम उम्र 43/48 वर्ष निर्धारित की गई है.


MPPGCL Recruitment 2023: ऐसे होगा चयन


इन पद पर उम्मीदवारों के चयन के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट का आयोजन किया जाएगा. परीक्षा में प्राप्तांकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार होगी एवं चयनित अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा. नियुक्ति अनुबंध के आधार पर होगी.


MPPGCL Recruitment 2023: कितनी मिलेगी सैलरी


चयनित उम्मीदवारों को पदानुसार 32,800 रुपये  से लेकर 56,100 रुपये तक का प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा.


MPPGCL Recruitment 2023: इतना देना होगा आवेदन शुल्क


इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. उम्मीदवार को शुल्क के रूप में 1200 अदा करने होंगे. जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये तय किया गया है.


MPPGCL Recruitment 2023: कैसे करें आवेदन  


भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी 16 मार्च 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें- ​दिल्ली यूनिवर्सिटी के इस कॉलेज में निकली असिस्टेंट प्रोफेसर के बंपर पद पर वैकेंसी, 57 हजार मिलेगी सैलरी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI