Jobs 2024: इस राज्य में 10वीं पास के लिए निकली भर्ती, बिना परीक्षा के होगा सेलेक्शन, नहीं लगेगा शुल्क
Government Job: एमपीपीजीसीएल ने ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली है. आवेदन चल रहे हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट ये है. यहां चेक कर लें जरूरी डिटेल.
MPPGCL Apprentice Recruitment 2024: मध्य प्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी लिमिटेड ने आईटीआई अप्रेंटिस के पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. वे कैंडीडेट्स जो इन पदों पर आवेदन करने की जरूरी योग्यता और इच्छा रखते हों वे बताए गए प्रारूप में अंतिम तारीख के पहले अप्लाई कर दें. यह भी जान लें कि इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक खोल दिया गया है और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 21 अगस्त 2024 है.
वैकेंसी डिटेल
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 95 पदों पर योग्य कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी. इनमें से 12 पद फिटर के, 28 पद इलेक्ट्रीशियन के, 7 पद टर्नर के, 18 पद वेल्डर के, 7 पद इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक के, 17 पद कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट और 6 पद इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक के हैं.
कौन कर सकता है अप्लाई
इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं की परीक्षा पास की हो. इसके साथ ही उसके पास संबंधित फील्ड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना भी जरूरी है. पात्रता संबंधित अन्य जानकारियां वेबसाइट पर दिए नोटिस से चेक कर सकते हैं.
कैसे करना है आवेदन
एमपीपीजीसीएल के आईटीआई अप्रेंटिस पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को अप्रेंटिसशिप इंडिया की वेबसाइट पर जाना होगा. स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस हम यहां बता रहे हैं.
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी apprenticeshipindia.gov.in पर.
- यहां होमपेज पर एमपीपीजीसीएल रिक्रूटमेंट 2024 नाम का लिंक तलाशें और मिलने पर उस पर क्लिक करें.
- ऐसा करने पर एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको अपने जरूरी डिटेल डालने होंगे.
- डिटेल डालें और सबमिट का बटन दबा दें. इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें और उसमें जो भी जरूरी जानकारी मांगी जा रही है वो सब दें.
- अब जरूरी डॉक्यूमेंट भी अपलोड कर दें, इसके बाद फॉर्म को सबमिट कर दें. फार्म की हार्ड कॉपी निकालकर रखें ये आगे आपका काम आएगी.
शुल्क और स्टाइपेंड
इन पदों की खास बात ये है कि आवेदन करने के लिए आपको किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना है. सेलेक्ट होने पर 1 साल आईटीआई अप्रेंटिस पद के लिए मंथली स्टाइपेंड 7700 मिलेगा और 2 साल के आईटीआई अप्रेंटिस पद पर सेलेक्ट होने पर मंथली स्टाइपेंड 8050 रुपए मिलेगा.
सेलेक्शन कैसे होगा
इन पदों पर सेलेक्शन के लिए कैंडिडेट को किसी प्रकार की परीक्षा नहीं देनी है बल्कि मेरिट के आधार पर उनका चयन किया जाएगा. यह भी जान लें कि अगर कैंडिडेट ने संबंधित फील्ड में कुछ समय तक काम किया है तो उसको वरीयता दी जाएगी.
नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: 1.77 लाख रुपये महीने की सैलरी चाहिए तो इस सरकारी नौकरी के लिए करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI