(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मध्य प्रदेश में करना चाहते हैं नौकरी, तो इस भर्ती के लिए जरूर करें आवेदन, इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
एमपीपीएससी ने असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर भर्ती करने का फैसला लिया है. इस भर्ती अभियान की शुरुआत 06 अप्रैल से होगी.
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) द्वारा असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी कर दी गई है. इच्छुक अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आधिकारिक साइट mppsc.mp.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन जमा करने की शुरुआत 6 अप्रैल 2022 से होगी.
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2022 है. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 466 रिक्त पदों को भरा जाना है. जिसमें से असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) के 427 पद, असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल) के 34 पद और असिस्टेंट इंजीनियर (मैकेनिक) के 5 पद शामिल हैं.
शैक्षिक योग्यता
असिस्टेंट इंजीनियर के पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास संबंधित विषय में डिग्री/डिप्लोमा होना चाहिए.
चयन प्रक्रिया
अधिसूचना के मुताबिक अभ्यर्थी का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
सैलरी
अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के तहत असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 56,100 से लेकर 1,77,500 रुपये तक वेतन प्रदान किया जाएगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना को चेक करें.
इस भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन
- चरण 1: उम्मीदवार सबसे पहले एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.gov.in पर जाएं.
- चरण 2: इसके बाद अधिसूचना लिंक ‘एमपीपीएससी एई भर्ती 2022’ पर क्लिक करें.
- चरण 3: अब अपना पंजीकरण विवरण, जन्म तिथि, कैप्चा दर्ज करें.
- चरण 4: अब अभ्यर्थी सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- चरण 5: अब आवेदन पत्र स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- चरण 6: एमपीपीएससी एई भर्ती 2022 आवेदन पत्र डाउनलोड करें.
- चरण 7: उम्मीदवार आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं.
यहां निकली है महिलाओं के लिए वैकेंसी, जानें कैसे करना होगा आवेदन, ये है आखिरी तारीख
स्वास्थ्य विभाग में निकली 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए नौकरी, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI