MPPSC lecturers Recruitment 2020: एमपीपीएससी ने 87 लेक्चरर के लिए निकाली है वैकेंसी, ऑनलाइन अप्लाई के लिए देखें डिटेल्स
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 87 लेक्चरर के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. कैंडिडेट्स mppsc.nic.in के जरिय करें ऑनलाइन आवेदन
![MPPSC lecturers Recruitment 2020: एमपीपीएससी ने 87 लेक्चरर के लिए निकाली है वैकेंसी, ऑनलाइन अप्लाई के लिए देखें डिटेल्स MPPSC lecturers Recruitment 2020- apply online for 87 vacancies MPPSC lecturers Recruitment 2020: एमपीपीएससी ने 87 लेक्चरर के लिए निकाली है वैकेंसी, ऑनलाइन अप्लाई के लिए देखें डिटेल्स](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/13204141/WhatsApp-Image-2020-07-13-at-3.09.14-PM.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Pradesh Public Service Commission lecturers Recruitment 2020: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने विभिन्न विषयों के व्याख्याता (Lecturers) के 87 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 7 नवंबर 2020 तक अप्लाई कर सकते हैं. आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 25 सितंबर 2020 से शुरू होकर 7 नवंबर 2020 तक चलेगी. कैंडिडेट्स को चाहिए कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक अवश्य पढ़ लें.
कुल रिक्तियों की संख्या – 87 पद
पदों का विवरण
- व्याख्याता (Lecturers) – 87 पद
एमपीपीएससी लेक्चरर भर्ती के लिए महत्त्वपूर्ण तारीखें
- भर्ती नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि: 25-09-2020
- आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि: 07 नवंबर 2020
- आयोग के कार्यालय में अभिलेखों के साथ आवेदन पत्र जमा कराने की आखिरी तिथि– 16 नवंबर 2020
शैक्षिक योग्यता : लेक्चरर के पदों पर भर्ती के लिए कैंडिडेट्स को संबंधित विषय में एमडी की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही कैंडिडेट्स का मध्य प्रदेश सरकार के रोजगार कार्यालय में एक्टिव रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है.
आयु सीमा: इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. सभी कैंडिडेट्स के आयु की गणना 1 जनवरी 2021 को की जायेगी. आरक्षित वर्ग के कैंडिडेटस को अधिकतम आयु सीमा में मध्य प्रदेश सरकार के नियम के मुताबिक़ छूट दी जायेगी.
वेतनमान: 56,100 - 1,77,500/-
आवेदन शुल्क:
- मध्य प्रदेश के मूल निवासी एससी/एसटी और पिछड़े वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए – 250 रूपये
- अन्य सभी कैंडिडेट्स के लिए-500 रूपये
नोट: सभी कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के अतिरिक्त 40 रुपये जीएसटी के रूप में देना होगा.
आवेदन कैसे करें
सभी कैंडिडेट्स को अपने आवेदन ऑनलाइन अप्लाई करना होगा. उसके बाद ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर उसके साथ सभी शैक्षिक प्रमाणपत्रों एवं अन्य आवश्यक दस्तावेजों की फोटो कॉपी को संलग्न कर निम्न पते पर 16 नवंबर 2020 तक अवश्य भेजना होगा. इसके बाद प्राप्त हुए आवेदन फॉर्म को निरस्त कर दिया जायेगा.
आवेदन फॉर्म पहुँचने का पता
सेवा में,
सचिव,
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग
रेजीडेंसी एरिया
इंदौर {मध्य प्रदेश}
पिन -452001
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)