MPPSC Schedule 2022: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी किया मेडिकल ऑफिसर भर्ती परीक्षा का शेड्यूल, यहां करें चेक
Medical Officer Exam 2022: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने मेडिकल ऑफिसर भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.
MPPSC Medical Officer Exam 2022: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा मेडिकल ऑफिसर (Medical Officer) भर्ती परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. यह परीक्षा 25 सितंबर 2022 को आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार आधिकारिक साइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर शेड्यूल चेक कर सकते हैं.
परीक्षा की तारीख आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी, होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी और यूनानी चिकित्सा अधिकारी पदों के लिए घोषित की गई है. ये परीक्षा 25 सितंबर 2022 को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा का आयोजन इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर में निर्धारित केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. परीक्षा ओएमआर शीट (OMR Sheet) पर आधारित होगी. हालांकि परीक्षा प्रवेश पत्र अभी नहीं जारी किया गया है.
आपको बता दें कि इस भर्ती अभियान के द्वारा आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी के कुल 692 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जनवरी 2022 से 14 फरवरी 2022 तक आयोजित की गई थी. साथ ही इस भर्ती अभियान के लिए अधिकतम शैक्षणिक योग्यता आयुर्वेद में स्नातक की डिग्री मांगी गई थी. जबकि आवेदक की अधिकतम उम्र 40 साल तय की गई थी. इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
इस प्रकार चेक करें शेड्यूल
- चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं.
- चरण 2: अब उम्मीदवार होमपेज पर दिए गए What’s New सेक्शन में जाएं.
- चरण 3: इसके बाद उम्मीदवार Ayurveda Medical Officer, Homeopathy Medical Officer and Unani Medical Officer Examination 2021 - Vigyapti 4.Regarding Exam Schedule Dated 08/08/2022 के लिंक पर क्लिक करें.
- चरण 4: अब अभ्यर्थी की स्क्रीन पर परीक्षा शेड्यूल आ जाएगा.
- चरण 5: उम्मीदवार इसे डाउनलोड कर लें.
- चरण 6: अंत में उम्मीदवार इस शेड्यूल का प्रिंट आउट निकाल लें.
PSSSB Recruitment 2022: पंजाब में निकली क्लर्क के बंपर पदों पर वैकेंसी, 11 अगस्त तक करें आवेदन
NSIL Recruitment 2022: मैनेजर और चीफ मैनेजर सहित कई पदों पर निकली वैकेंसी, यहां देखें डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI