MPPSC MO Recruitment 2023 Registration Underway: मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने कुछ समय पहले मेडिकल ऑफिसर के पद पर बंपर भर्ती निकाली थी. इनके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. वे कैंडिडेट्स जो इन पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – mppsc.mp.gov.in. ये पद डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर के हैं.


इस तारीख के पहले करें अप्लाई


एमपी के मेडिकल ऑफिसर पद पर आवेदन प्रक्रिया चालू है और इनके लिए 19 फरवरी 2023 तक अप्लाई किया जा सकता है. यानी आवेदन की अंतिम तारीख 19 फरवरी है. इस तारीख को दोपहर 12 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. इस तारीख तक आवेदन करने के बाद कैंडिडेट्स 21 फरवरी 2023 तक इन आवेदनों में सुधार कर सकते हैं.


भरे जाएंगे इतने पद


इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 1456 मेडिकल ऑफिसर के पद भरे जाएंगे. इच्छुक उम्मीदवार ऊपर बतायी गई वेबसाइट से अप्लाई कर सकते हैं. ये भी जान लें कि इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की उम्र 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए.


क्या है शैक्षिक योग्यता


इन पद के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट का पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस या इसके समकक्ष डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा ये डिग्री मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त हो ये भी जरूरी है. डिटेल जानने के लिए नोटिस चेक कर सकते हैं.


ऐसे करें अप्लाई



  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी mppsc.mp.gov.in पर.

  • यहां मेडिकल ऑफिसर पद का एप्लीकेशन लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.

  • इतना करते ही जो पेज खुले उस पर रजिस्टर करें और एप्लीकेशन भरें.

  • सभी डिटेल्स भरने के बाद शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट कर दें.

  • भविष्य के लिए एक प्रिंट निकालकर रख लें.

  • इन पद के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है. आरक्षित श्रेणी के लिए शुल्क 250 रुपये तय किया गया है.


इस डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई.


यह भी पढ़ें: पहले ही प्रयास में गांव की इस लड़की ने पास की IAS परीक्षा 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI