MPPSC Paediatric Specialist Recruitment 2024: मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने बाल चिकित्सा विशेषज्ञ पद पर भर्ती निकाली है. अभी केवल इन वैकेंसी का नोटिस रिलीज किया गया है, आवेदन शुरू नहीं हुए हैं. एमपीपीएससी की बाल चिकित्सा विशेषज्ञ भर्ती 2024 के लिए आवेदन शुरू होंगे 13 अगस्त 2024 के दिन और अप्लाई करने की आखिरी तारीख है 12 सितंबर 2024. तारीखों का खास ख्याल रखें और रजिस्ट्रेशन लिंक खुलने के बाद अप्लाई कर दें. इन भर्तियों से जुड़े जरूरी डिटेल हम यहां शेयर कर रहे हैं.


भरे जाएंगे इतने पद


मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 159 पदों पर कैंडिडेट्स की भर्ती होगी. चयन होने के बाद इन्हें एमपी गवर्नमेंट हॉस्पिटल्स में नियुक्ति मिलेगी. सेलेक्शन के लिए कई राउंड की परीक्षा देनी होगी. ये भी जान लें कि ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद एप्लीकेशन की हार्डकॉपी आयोग के पते पर पहुंचानी है. इसके लिए लास्ट डेट 20 सितंबर 2024 है.


यहां से करें अप्लाई


इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आप एमपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता है – mppsc.mp.gov.in. यहां से आवेदन कर सकते हैं, इन पदों का डिटेल जान सकते हैं और आगे के अपडेट्स भी पता कर सकते हैं.


ये तारीख भी कर लें नोट


इन पदों के लिए आवेदन लिंक 13 अगस्त को खुलेगा और कैंडिडेट्स अपने फॉर्म में करेक्शन 16 अगस्त से कर सकेंगे. 16 अगस्त से 14 सितंबर 2024 यानी आवेदन लिंक बंद होने के दो दिन बाद तक एप्लीकेशन में सुधार किया जा सकता है. इसके लिए आपको प्रति सुधार 50 रुपय की राशि देनी होगी. बेहतर होगा पहली बार में ही फॉर्म ठीक से भरें.


कौन कर सकता है अप्लाई


इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली हो. एज लिमिट 21 से 40 साल है. अन्य डिटेल जानने के लिए वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें.


फीस कितनी लगेगी


इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 2000 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी और बाकी कैटेगरी के लिए शुल्क 1000 रुपये है.


सेलेक्शन कैसे होगा


चयन के लिए कैंडिडेट्स को इंटरव्यू देना होगा. आवेदनों के आधार पर कैंडिडेट्स को शॉर्ट लिस्ट करके साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा. अगर एप्लीकेशन बहुत होते हैं तो लिखित परीक्षा आयोजित की जा सकती है. इसके बाद नियुक्ति होगी जो एमपी के गवर्नमेंट हॉस्पिटल्स में होगी.


सैलरी कितनी मिलेगी


सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को महीने के 15,600 रुपये से लेकर 39,100 रुपये तक सैलरी दी जाएगी. इसमें 6600 रुपये ग्रेड पे भी जुड़ेगा. अपडेट्स के लिए समय-समय पर वेबसाइट देखते रहें.


नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ें: रेलवे में होने जा रही है 7 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI