MPPSC Recruitment 2021: वेटरनरी सर्जन असिस्टेंट के सैकड़ों पदों पर शुरू हुई आवेदन की प्रक्रिया, जल्द करें अप्लाई
Veterinary Assistant Surgeon Recruitment 2021: संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर चुके कैंडिडेट्स 4 नवंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
![MPPSC Recruitment 2021: वेटरनरी सर्जन असिस्टेंट के सैकड़ों पदों पर शुरू हुई आवेदन की प्रक्रिया, जल्द करें अप्लाई MPPSC Recruitment 2021 Application process started for 129 of Veterinary Surgeon Assistant posts apply at mppsc.nic.in MPPSC Recruitment 2021: वेटरनरी सर्जन असिस्टेंट के सैकड़ों पदों पर शुरू हुई आवेदन की प्रक्रिया, जल्द करें अप्लाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/27/8e39e6c25faad3b789063c11f4229bfc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MPPSC Jobs 2021: मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (MPPSC) ने वेटरनरी सर्जन असिस्टेंट (VSA) के 129 पदों पर भर्तियां निकालकर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. पिछले दिनों कमीशन ने इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया था. वेटरनरी साइंस में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार इन पदों के लिए 4 नवंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों का सिलेक्शन एमपीपीएससी के जरिए आयोजित भर्ती परीक्षा के आधार पर होगा.
भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 5 अक्टूबर 2021
आवेदन की अंतिम तारीख- 4 नवंबर 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 4 नवंबर 2021
आवेदन फॉर्म में करेक्शन की अंतिम तारीख- 6 नवंबर 2021
भर्ती परीक्षा की तारीख- फिलहाल तय नहीं
जरूरी योग्यता और आयु सीमा
वेटरनरी सर्जन असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास वेटरनरी साइंस (Veterinary Science) में ग्रेजुएशन या इसके समकक्ष कोई डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा एमपी स्टेट वेटरनरी काउंसिल और एमपी रोजगार कार्यालय में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए. उम्र सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए. रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को नियमानुसार उम्र सीमा में छूट मिलेगी.
आवेदन शुल्क
सामान्य कैटेगरी और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है. एमपी रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. आवेदन फॉर्म का करेक्शन चार्ज 50 रुपये है. आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से जमा किया जा सकता है.
ऐसे करें आवेदन
अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, तो मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट https://mppsc.nic.in पर जाना होगा. वेबसाइट के होम पेज पर आपको रिक्रूटमेंट का ऑप्शन दिखेगा, आपको यहां इस भर्ती का नोटिफिकेशन मिल जाएगा. नोटिफिकेशन में आपको आवेदन फॉर्म का लिंक और आवेदन की पूरी प्रक्रिया से संबंधित पूरी जानकारी मिल जाएगी.
यह भी पढ़ेंः PSSSB जूनियर ड्राफ्ट्समैन भर्ती परीक्षा 2021 की प्रोविजनल आंसर-की जारी, इन स्टेप्स से करें डाउलोड
UPSC EPFO 2020 Result: ईपीएफओ परीक्षा 2020 का परिणाम जारी, जल्द जारी होगा इंटरव्यू शेड्यूल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)