मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग में असिस्टेंट मैनजेर की भर्ती के लिए आवेदन मागें हैं. इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटफिकेशन चेक कर सकते हैं.  इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 63 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी. कैंडिडेट्स ध्यान दें कि इन पदो पर पोस्टग्रेजुएट डिग्री वाले उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं.

16 जुलाई से आवेदन पत्र वेबसाइट पर मिलेंगे
लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग में असिस्टेंट मैनजेर की भर्ती के लिए आवेदन पत्र 16 जुलाई से आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mppsc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकेंगे. उम्मीदवार ध्यान दें कि इन पदों पर आवेदन पत्र जमा करने की लास्ट डेट 15 अगस्त है.

आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी, 2022 तक 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. उम्मीदवारों का सिलेक्शन 24 अक्टूबर को इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में होने वाली लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.

MPPSC रिक्रूटमेंट 2021- जानिए कैसे करें आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mppsc.nic.in पर जाएं.
इसके बाद भर्ती लिंक  पर क्लिक करें.
अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अपनी डिटेल्स दर्ज करें.
पर्सनल डिटेल्स, फोटो, हस्ताक्षर जमा करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए अपने आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेकर रख लें.


MPPSC रिक्रूटमेंट 2021 के लिए आवेदन शुल्क


जनरल कैटेगिरी / अन्य राज्य के उम्मीदवार को 1000 रुपये का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. वहींएससी / एसटी एमपी राज्य / ओबीसी (एनसीएल) / पीएच उम्मीदवारों को 500 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा.


लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग में असिस्टेंट मैनजेर की भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ज्यादा जानकारी और लेटेस्ट अपडेट के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर रेग्यूलर विजिट करें. 
 ये भी पढ़ें


AP 12th Result 2021: 12वीं कक्षा का इवैल्यूएशन क्राइटेरिया जारी, 30:70 फार्मूला के आधार पर होगी मार्किंग


Punjab Police Recruitment 2021: पंजाब पुलिस में SI के 560 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, पढ़ें डिटेल्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI