MPPSC Recruitment 2021: मध्यप्रदेश में वेटरनरी सर्जन असिस्टेंट के सैकड़ों पदों पर निकली भर्तियां, यहां जानें डिटेल
Veterinary Assistant Surgeon Recruitment 2021: वेटरनरी सर्जन असिस्टेंट के इन 129 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 5 अक्टूबर 2021 से शुरू हो जाएगी.
MPPSC Jobs 2021: मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (MPPSC) ने वेटरनरी सर्जन असिस्टेंट (VSA) के 129 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. कमीशन ने इस भर्ती का नोटिफिकेशन (Notification) जारी कर दिया है और ऑनलाइन आवेदन (Online Application) की प्रक्रिया 5 अक्टूबर 2021 से शुरू हो जाएगी. वेटरनरी साइंस (Veterinary Science) में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के योग्य होंगे. इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन कमीशन द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 5 अक्टूबर 2021
आवेदन की अंतिम तारीख- 4 नवंबर 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 4 नवंबर 2021
आवेदन फॉर्म में करेक्शन की अंतिम तारीख- 6 नवंबर 2021
भर्ती परीक्षा की तारीख- फिलहाल तय नहीं
जरूरी योग्यता और उम्र सीमा
वेटरनरी साइंस में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों का एमपी स्टेट वेटरनरी काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए. इसके अलावा एमपी रोजगार में पंजीयन होना चाहिए. उम्र सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए. रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को नियमों के मुताबिक उम्र सीमा में छूट मिलेगी.
आवेदन शुल्क
जनरल कैटेगरी और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा. एमपी रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. आवेदन फॉर्म का करेक्शन चार्ज 50 रुपये है. आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जा सकता है.
जान लीजिए आवेदन का तरीका
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट https://mppsc.nic.in पर जाना होगा. रिक्रूटमेंट सेक्शन में आपको इस भर्ती का नोटिफिकेशन मिल जाएगा. आप इसे डाउनलोड करके अच्छी तरह पढ़ लें. इसमें आपको आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तार सेेे जानकारी मिल जाएगी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI