MPPSC Jobs 2022: मध्य प्रदेश में होगी बीमा चिकित्सा अधिकारी के पदों पर भर्ती, ये कर सकेंगे आवेदन
Madhya Pradesh Recruitment 2022: बीमा चिकित्सा अधिकारी (Insurance Medical Officer) के पदों के लिए उम्मीदवार 12 अगस्त से आवेदन कर सकेंगे. जिसके लिए उन्हें एमपी लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर जाना होगा.
![MPPSC Jobs 2022: मध्य प्रदेश में होगी बीमा चिकित्सा अधिकारी के पदों पर भर्ती, ये कर सकेंगे आवेदन MPPSC recruitment 2022 apply for 74 insurance medical officers post from 11 august MPPSC Jobs 2022: मध्य प्रदेश में होगी बीमा चिकित्सा अधिकारी के पदों पर भर्ती, ये कर सकेंगे आवेदन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/27/01fd7528db412ecc1a4ccc1a59af6d621658898149_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MPPSC Recruitment 2022: यदि आप नौकरी की तलाश में हैं, तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. दरअसल, मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा राज्य में बीमा चिकित्सा अधिकारी के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. जिसके लिए आयोग ने एक अधिसूचना भी जारी की है. जिसके अनुसार इन पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया 12 अगस्त से शुरू होगी. जोकि 11 सितम्बर तक चलेगी. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक साइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे.
ये है रिक्ति विवरण
इस भर्ती अभियान के द्वारा राज्य में बीमा चिकित्सा अधिकारी (Insurance Medical Officer) के 74 पदों को भरा जाएगा.
आवश्यक शैक्षणिक योग्यता
अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस (MBBS) की डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए.
ऐसे होगा चयन
इस भर्ती के तहत बीमा चिकित्सा अधिकारी के पदों पर आवेदकों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
इस प्रकार करें आवेदन
- आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं.
- इसके बाद वह होमपेज पर दिए गए Apply Online के पर क्लिक करें.
- अब उम्मीदवार संबंधित पद के लिए आवेदन की प्रक्रिया को शुरू करें.
- इसके बाद उम्मीदवार आवश्यक विवरण दर्ज करें और दस्तावेज को अपलोड करें.
- अब उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें.
ये हैं महत्वपूर्ण तारीखें
- आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख - 12 अगस्त 2022.
- आवेदन प्रक्रिया खत्म होने की तारीख - 11 सितंबर 2022.
AIAPGET 2022: आयुष पीजी एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, यहां चेक करें डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)