MPPSC Recruitment 2022: अगर आपके पास कंप्यूटर साइंस में बीटेक की डिग्री है तो ये खबर आपके लिए है. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission) द्वारा सिस्टम एनालिस्ट और प्रोग्रामर (Analyst and Programmer) के पदों पर वैकेंसी निकाली है. जिसके लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए अंतिम तारीख 10 अगस्त 2022 है. जबकि आवेदन करने की प्रक्रिया 11 जुलाई 2022 से शुरू हो चुकी है. इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन बिना लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
ये है रिक्ति विवरण
इस भर्ती अभियान के द्वारा सिस्टम एनालिस्ट के 1 पद, प्रोग्रामर (पी.एच.पी) के पद और प्रोग्रामर (जावा) के 1 पद पर भर्ती की जाएगी.
आवश्यक शैक्षिक योग्यता
अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास कंप्यूटर साइंस (Computer Science) में बीटेक की डिग्री होनी आवश्यक है.
उम्र सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए. उम्मीदवारों उम्र की गणना 1 जनवरी 2023 से की जाएगी.
चयन प्रक्रिया
अधिसूचना के मुताबिक इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू का आधार पर किया जाएगा. आयोग द्वारा अभी इंटरव्यू की तारीख घोषित नहीं की गई है.
इस प्रकार करें आवेदन
- स्टेप 1: इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक साइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर दिए गए अप्लाई ऑनलाइन सेक्शन में जाएं.
- स्टेप 3: अब उम्मीदवार संबंधित पद के लिए आवेदन के लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 4: फिर उम्मीदवार आवश्यक विवरण और दस्तावेज को अपलोड करें.
- स्टेप 5: अब उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें.
PGCIL Recruitment 2022: 1100 से अधिक पदों पर निकली वैकेंसी, आज है आवेदन करने के अंतिम तारीख
RITES Recruitment 2022: यहां निकली 90 से ज्यादा पदों पर भर्ती, आज है आवेदन करने की आखिरी तारीख
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI