Government Job: कॉमर्स ग्रेजुएट्स के लिए निकली सरकारी नौकरियां, इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन
MPPSC Bharti 2023: एमपी में टैक्सेशन असिस्टेंट के पद पर भर्ती निकली हैं. आवेदन शुरू होने में थोड़ा समय बाकी है. जानिए कब से कर सकते हैं अप्लाई और क्या है लास्ट डेट.
MPPSC Taxation Assistant Recruitment 2023: मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने टैक्सेशन असिस्टेंट के पद पर नौकरी निकाली है. इनके लिए कॉमर्स से ग्रेजुएशन किए कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन अभी शुरू नहीं हुए हैं पर कुछ ही दिनों में एप्लीकेशन लिंक एक्टिव हो जाएगा. वे कैंडिडेट्स जो इन पद के लिए आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे एप्लीकेशन लिंक एक्टिव हो जाने के बाद बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर सकते हैं. ऐसा करने के लिए एमपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
ये हैं जरूरी तारीखें
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के टैक्सेशन असिस्टेंट पद पर आवेदन शुरू होंगे 09 मई 2023 से और इन पद के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट है 08 जून 2023. यानी करीब एक महीने तक इन वैकेंसी के लिए फॉर्म भरा जा सकता है.
इस वेबसाइट से भरें फॉर्म
एमपीपीएससी के इन पद के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – mppsc.mp.gov.in. ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक 9 मई के दिन खुलेगा.
कितना है शुल्क
इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडडिटे्स को 500 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी, ओबीसी और पीडब्ल्डयूडी कैटेगरी के कैंडिडटे्स को शुल्क के रूप में 250 रुपये देने होंगे. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 100 पद भरे जाएंगे.
पात्रता क्या है
आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कॉर्मस में बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए. जहां तक आयु सीमा की बात है तो इन पद के लिए आयु सीमा 21 से 40 साल तय की गई है. आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी. अन्य किसी भी विषय में डिटेल में जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. या नीचे दिया नोटिस भी चेक कर सकते हैं.
नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: Central Bank Of India में मैनेजर पद पर निकली वैकेंसी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI