MPPSC Recruitment 2023: इस विषय से की है पढ़ाई, तो कर सकते हैं अप्लाई, मिलेगी बढ़िया सैलरी की नौकरी
Sarkari Naukri: एमपीपीएससी ने युवाओं के लिए बंपर पद पर सरकारी नौकरी निकाली हैं. आवेदन शुरू हो गए हैं. इच्छुक और योग्य हों तो जल्द से जल्द अप्लाई कर दें, यहां देखें जरूरी डिटेल.
MPPSC Librarian Recruitment 2023 Registration Begins: एमपीपीएससी ने लाइब्रेरियन के पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. ये भर्तियां काफी दिन पहले घोषित हुई थी लेकिन इनके लिए आवेदन कल यानी 20 अप्रैल 2023 से शुरू हुए हैं. वे उम्मीदवार जो इन पद पर अप्लाई करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर सकते हैं. ऐसा करने के लिए कैंडिडेट्स को मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इस काम के लिए इन दोनों में से किसी भी एक वेबसाइट का सेलेक्शन किया जा सकता है – mponline.gov.in और mppsc.mp.gov.in.
ये है आवेदन करने की लास्ट डेट
एमपीपीएससी के लाइब्रेरियन पद पर आवेदन शुरू हो गए हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 19 मई 2023 है. इस तारीख को दोपहर 12 बजे तक ही एप्लीकेशन लिंक एक्टिव रहेगा. इसके बाद फॉर्म नहीं भरा जा सकता. नोटिस में साफ निर्देश है कि अंतिम तारीख के पहले ही बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें.
कौन कर सकता है इन पद के लिए अप्लाई
आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने लाइब्रेरी साइंस, इंफॉर्मेशन साइंस या डॉक्यूमेंटेशन स्ट्रीम में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से डिग्री ली हो. इसके अलावा उसके पास नेट, स्लेट, सेट जैसी डिग्री या पीएचडी की डिग्री भी होनी चाहिए. अर्हता संबंधी नियमों की सूचनी नीचे दिए नोटिस के लिंक पर क्लिक करके चेक की जा सकती है.
आयु सीमा क्या तय की गई है
जहां तक आयु सीमा की बात है तो इन पद के लिए 21 से 40 साल तक के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. आयु की गणना 1 जनवरी 2023 से की जाएगी. आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट भी मिलेगी.
सैलरी कितनी होगी
सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को शुरुआती सैलरी महीने के 57,700 रुपये के करीब मिलेगी. ये अनुभव बढ़ने के साथ बढ़ती जाएगी. सामान्य कैटेगरी के लिए शुल्क 500 रुपये है जबकि आरक्षित श्रेणी के लिए शुल्क 250 रुपये रखा गया है.
जहां तक चयन की बात है तो इन पद के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन होगा उसके बाद साक्षात्कार होंगे. कई चरण की परीक्षा पास करने के बाद ही कैंडिडेट्स इन पद पर नियुक्ति पाएंगे.
नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें. आवेदन करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर जाएं.
यह भी पढ़ें: लेडी कॉन्सटेबल के बंपर पद पर निकली भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI