MPPSC Jobs 2024: नौकरी की खोज में बैठे हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी है. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने बीते दिनों  मेडिकल स्पेशलिस्ट और रेडियोलॉजिस्ट के बंपर पदों पर भर्ती निकाली थी. जिनके लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आज है. ऐसे में जो भी पात्र अभ्यर्थी इस अभियान के लिए आवेदन नहीं कर सके हैं. तुरंत अप्लाई कर लें. अभ्यर्थी आधिकारिक साइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.


नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती अभियान के तहत कुल 446 पदों को भरा जाएगा, जिसमें से 38 पद रेडियोलॉजिस्ट के लिए और 239 पद मेडिकल स्पेशलिस्ट के लिए हैं. भर्ती के लिए आवेदन करने के दौरान अगर एप्लीकेशन फॉर्म में गलती हो गई है तो 14 सितंबर तक आप उसमें संशोधन कर सकते हैं. हालांकि आपको प्रत्येक संशोधन के लिए 50 रुपये का शुल्क देना होगा.


यह भी पढ़ें: जूट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में निकली नौकरी, 12वीं पास को भी मौका, सैलरी 1 लाख से ज्यादा


MPPSC Jobs 2024: इतना देना होगा आवेदन शुल्क


इस भर्ती अभियान के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 2 हजार रुपये का शुल्क अदा करना होगा. अप्लाई करने वाले अनुसूचित जाति (SC)/ अनुसूचित जनजाति (ST)/ अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) (नॉन-क्रीमी लेयर)/ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)/ दिव्यांगजन (PWD) श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 1000 रुपये है. ज्यादा डिटेल्स के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.


यह भी पढ़ें: जैसे इंडिया में NSG वैसे पाकिस्तान में क्या? स्पेशल ऑपरेशन से लेकर ये काम करती है ये खास फोर्स 


MPPSC Jobs 2024: कैसे करें आवेदन



  • स्टेप 1: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर ‘Apply Online’ पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: फिर लिंक सक्रिय होने पर MPPSC मेडिकल स्पेशलिस्ट, रेडियोलॉजिस्ट आवेदन लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 4: अब अभ्यर्थी खुद को रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया जारी रखें.

  • स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन फॉर्म भरें.

  • स्टेप 6: फिर अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • स्टेप 7: अब उम्मीदवार फॉर्म सबमिट कर दें.

  • स्टेप 8: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें.

  • स्टेप 9: आखिरी में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें.


डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर करें आवेदन


Medical Specialist Notification 2024


Radiologist Notification 2024


यह भी पढ़ें: रेलवे ने निकाली एक और भर्ती, 3115 पदों के लिए 10वीं पास इस दिन से करें अप्लाई  


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI