MPPSC ADPO Recruitment 2021: मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की तरफ से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. कमीशन ने असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट प्रॉसीक्यूशन ऑफिसर के 92 पदों पर भर्तियां निकालकर आवेदन आमंत्रित किए हैं. लॉ की डिग्री हासिल कर चुके कैंडिडेट्स इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. एडीपीओ के इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 जुलाई 2021 है.
यहां जानें जरूरी तारीखें
प्रॉसीक्यूशन ऑफिसर के इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 17 जून 2021 को शुरू हुई थी. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 16 जुलाई 2021 है. एप्लीकेशन फीस जमा करने की अंतिम तारीख भी 16 जुलाई है. नोटिफिकेशन के मुताबिक अगर आपके आवेदन फॉर्म में कोई गलती हो गई है तो आप 18 जुलाई 2021 तक करेक्शन कर सकते हैं.
जरूरी योग्यता और आयु सीमा
एमपीपीएससी के नोटिफिकेशन के मुताबिक प्रॉसीक्यूशन ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास लॉ की डिग्री (LLB) होनी चाहिए. इसके अलावा आवेदकों की आयु 21 से 40 वर्ष होनी चाहिए. उम्र सीमा में छूट के नियमों की जानकारी के लिए आपको एमपीपीएससी की वेबसाइट पर जाकर ऑफिशल नोटिफिकेशन देखना होगा.
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग और अन्य राज्यों के आवेदकों के लिए एप्लिकेशन फीस 1000 रुपये और मध्य प्रदेश रिजर्व कैटेगरी के लिए 500 रुपये है. अगर आपके फॉर्म में त्रुटि हो गई है, तो आपको 50 रुपये करेक्शन चार्ज देना होगा. एप्लिकेशन फीस ऑनलाइन मोड में सबमिट की जा सकती है.
ऐसे करें आवेदन
असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट प्रॉसीक्यूशन ऑफिसर के पदों के लिए आप सबसे पहले एमपीपीएससी की वेबसाइट https://mppsc.nic.in पर जाएं. यहां होम पेज पर आपको एडीपीओ भर्ती का नोटिफिकेशन मिल जाएगा. इसमें आपको एप्लिकेशन फॉर्म भरने का लिंक मिल जाएगा. इसमें आपको जरूरी दस्तावेजों के बारे में भी जानकारी मिल जाएगी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI