MPPSC Sports Officer Recruitment 2023: मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने स्पोर्ट्स ऑफिसर के बंपर पद पर वैकेंसी निकाली है. वे कैंडिडेट्स जो इन पद पर आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन आज यानी 28 अप्रैल 2023 दिन शुक्रवार से शुरू होंगे. इंट्रेस्टेड कैंडिडेट्स आज शाम 5 बजे से फॉर्म भर सकते हैं. ये भी जान लें कि इन पद पर होने वाली परीक्षा के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन किए जा सकते हैं. इसके लिए कैंडिडेट्स को इस वेबसाइट पर जाना होगा – mppsc.mp.gov.in. आवेदन आज से शुरू होंगे और इन पद पर अप्लाई करने की लास्ट डेट है 27 मई 2023. इस तारीख को दोपहर 12 बजे तक ही अप्लाई किया जा सकता है. अंतिम समय का इंतजार न करें और फॉर्म समय से भर दें.


अन्य जरूरी तारीखें


आवेदन करने की लास्ट डेट 27 मई 2023 है लेकिन इन आवेदन पत्रों में सुधार 28 और 29 मई 2023 के दिन किया जा सकता है. इस काम के लिए उन्हें 50 रुपये प्रति चेंज के हिसाब से फीस देनी होगी. जितने सुधार करेंगे, हर सुधार के लिए 50 रुपये शुल्क देना होगा. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 129 पद भरे जाएंगे.


कौन कर सकता है अप्लाई


इन पद पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता से संबंधित जानकारी आधिकारिक वेबसाइट से पायी जा सकती है. इसके अलावा अगर आयु सीमा की बात करें तो इन पद के लिए 21 से 40 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. बाकी वैकेंसी डिटेल समेत अन्य दूसरे डिटेल ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक किए जा सकते हैं.


शुल्क कितना देना होगा


इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडटे्स को 500 रुपये शुल्क देन होगा. जबकि आरक्षित श्रेणी के लिए शुल्क 250 रुपये तय किया गया है. अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं. नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: CBSE CTET 2023 जुलाई परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI