MPPSC Recruitment 2021: मध्य प्रदेश में निकली 129 वेटरनरी असिस्टेंट सर्जन की भर्तियां, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन
MPPSC Veterinary Assistant Surgeon Recruitment 2021: मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (MPPSC) की ओर से असिस्टेंट सर्जन वेटरनरी पोस्ट पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है.
MPPSC Recruitment 2021: मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका सामने आया है. मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (MPPSC) की ओर से असिस्टेंट सर्जन वेटरनरी पोस्ट पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार राज्य में कुल 129 पदों पर भर्तियां होंगी. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एमपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट- mppsc.nic.in पर जाना होगा.
मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (MPPSC) की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 5 अक्टूबर 2021 एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 4 नवंबर 2021 तक का समय दिया जाएगा. साथ ही फीस जमा करने की आखिरी तारीख भी यही होगी. एप्लीकेशन फॉर्म में कोई गलती होती है तो करेक्शन के लिए 6 नवंबर 2021 तक का समय मिलेगा. हालांकि परीक्षा की तारीख अभी घोषित नहीं हुई है. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.nic.in पर जाकर परीक्षा का नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
योग्यता और आयु सीमा
वेटरनरी असिस्टेंट सर्जन पद के लिए योग्यता वेटरनरी साइंस में बैचलर डिग्री मांगी गई है. आयु की बात करें तो अभ्यर्थी की उम्र 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्ग में आने वाले अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने वेटरनरी असिस्टेंट सर्जन भर्ती के नोटिफिकेशन में कहा है कि वेटरनरी साइंस में बैचलर डिग्री के साथ स्थाई रजिस्ट्रेशन भी जरूरी है. इसके अलावा मध्य प्रदेश के रोजगार कार्यालय में भी रजिस्ट्रेशन जरूरी है. अभ्यर्थी मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट के साथ एमपी ऑनलाइन पर भी जाकर आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन जमा शुरू होने की तिथि: 5 अक्टूबर 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 4 नवंबर 2021
रिक्ति विवरण:
वेटनरी असिस्टेंट सर्जन- 129 पद
आवेदन शुल्क:
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति- रु. 250/-
अन्य सभी- रु. 500/-
ये भी पढ़ें:
SSC MTS Admit Card 2021: एसएससी एमटीएस एडमिट कार्ड जारी, जानिए कब से शुरू होंगे एग्जाम
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI