MPSC Group B Mains Exam 2023 Registration Begins: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग के समूह बी पद की मुख्य परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक खोल दिया गया है. वे कैंडिडेट्स जो प्री परीक्षा पास करके इस स्टेज तक पहुंच गए हों, वे बताए गए प्रारूप में अंतिम तारीख के पहले फॉर्म भर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें एमपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – mpsc.gov.in. ऑनलाइन आवेदन आज यानी 18 अगस्त 2023 दिन शुक्रवार से शुरू हुए हैं.
ये है लास्ट डेट
एमपीएससी ग्रुप बी पद की मुख्य परीक्षा के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 1 सितंबर 2023 है. इस तारीख को रात 1.59 तक अप्लाई किया जा सकता है. आवेदन केवल ऑफिशियल वेबसाइट से होंगे, किसी और माध्यम से अप्लाई न करें.
भरे जाएंगे इतने पद
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से ग्रुप बी सर्विसेस के कुल 800 पद भरे जाएंगे. इनमें से 42 पद जनरल एडमिनिस्ट्रेटिव डिपार्टमेंट के, 77 पद फाइनेंस डिपार्टमेंट के, 603 पद होम डिपार्टमेंट के और 78 पद रेवेन्यू एंड फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के हैं.
कितनी फीस देनी होगी
इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 544 रुपये शुल्क देना होगा. ये शुल्क जनरल कैटेगरी के लिए है. जबकि आरक्षित श्रेणी के लिए शुल्क 344 रुपये है. डिटेल जानने के लिए वेबसाइट विजिट करें.
मुख्य परीक्षा के लिए ऐसे करें अप्लाई
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी mpsconline.gov.in पर.
- यहां पर User Registration पर जाएं और अपनी प्रोफाइल बनाएं.
- जब ये हो जाए तो अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल करके जिस पद के लिए चाहते हैं, उसके लिए अप्लाई करें.
- अब एप्लीकेशन फॉर्म भरें, डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा कर दें.
- ये करने के बाद फॉर्म सबमिट करें और एक कॉपी डाउनलोड कर लें.
- इसका प्रिंट निकालकर रख लें, ये आगे काम आएगा.
नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: CTET परीक्षा 2023 के एडमिट कार्ड जारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI