(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MPSC Recruitment 2021: 111 एसोसिएट प्रोफेसर के पदों के लिए आवेदन करने का आज आखिरी दिन, तुरंत करें अप्लाई
MPSC एसोसिएट प्रोफेसर के पदों के लिए आवेदन करने की आज लास्ट डेट है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है वे महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
MPSC Associate Professor Recruitment 2021: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) की आधिकारिक वेबसाइट पर एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन करने का आज आखिरी दिन (11 अक्टूबर 2021) है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे आधिकारिक वेबसाइट mpsconlince.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
MPSC ने महाराष्ट्र मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च सर्विसेज, ग्रेड-ए के तहत विभिन्न विषयों में एसोसिएट प्रोफेसर के कुल 111 पदों पर भर्ती निकाली है. विषयों में जनरल मेडिसिन, रेडियो-डायग्नोसिस, स्त्री रोग, पैथोलॉजी और अन्य शामिल हैं. इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट mpsc.gov.in पर जाकर भर्ती विज्ञापन डाउनलोड कर सकते हैं.
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
आयु सीमा - 1 जनवरी 2022 तक 18-45 वर्ष.
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन- संबंधित विषय में सुपर स्पेशियलिटी पोस्ट ग्रेजुएट क्वालिफिकेशन.
सिलेक्शन प्रोसेस
MPSC पर्सनल इंटरव्यू के लिए योग्यता और अनुभव व अन्य एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करेगा. अगर पदों के लिए आवेदन ज्यादा प्राप्त होते हैं, तो इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग हेतु एक स्क्रीनिंग टेस्ट आयोजित किया जा सकता है.
आवेदन शुल्क
ओपन कैटेगरी के उम्मीदवारों को 719 रुपये ऑनलाइन आवेदन शुल्क देना होगा जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 449 रुपये का भुगतान करना होगा.
MPSC एसोसिएट प्रोफेसर पदों के लिए आवेदन कैसे करें
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mpsconline.gov.in पर जाएं.
- 'यूजर्स रजिस्ट्रेशन' पर जाएं और प्रोफ़ाइल बनाएं.
- क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगिन करें और वांछित पद के लिए आवेदन करें.
- आवेदन पत्र भरें, डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें, शुल्क का भुगतान करें
- फॉर्म जमा करें और इसे डाउनलोड भी कर लें.
- भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लेकर रख लें
नोट- ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.
ये भी पढ़ें
MHT CET 2021: PCM, PCB और आर्किटेक्चर की आंसर-की आज होगी जारी, इन स्टेप्स से करें डाउनलोड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI