शिक्षा विभाग में निकली इस पद पर भर्ती, लाखों में मिलेगी सैलरी, आज है लास्ट डेट
महाराष्ट्र के शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षा अनुसंधान अधिकारी के पद पर भर्ती की जानी है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार ध्यान दें की इन पदों पर आवेदन कर आखिरी मौका आज है.

महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग द्वारा शिक्षा विभाग में परीक्षा अनुसंधान अधिकारी के पदों पर भर्ती की जानी है. जिसके लिए आवेदन मंगाए गए हैं, इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख आज है. आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा अनुसंधान कार्य में अनुभव होना चाहिए. आवेदन करने के उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mpsconline.gov.in पर जाएं.
एमपीएससी परीक्षा अनुसंधान अधिकारी भर्ती 2022 पात्रता मानदंड
अधिसूचना के मुताबिक महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग के कार्यालय या महाराष्ट्र के सांविधिक विश्वविद्यालय में परीक्षा अनुसंधान कार्य में अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग के कार्यालय में प्रतिनियुक्ति के लिए अनुमोदित प्रारूप में आवेदन करने के लिए आमंत्रित किया गया है.
एमपीएससी परीक्षा अनुसंधान अधिकारी 2022 वेतन
अधिसूचना के मुताबिक चयनित उम्मीदवार को इस पद के लिए 56,100 रुपये से 1,77,500 रुपये तक का वेतन मिलेगा.
एमपीएससी परीक्षा अनुसंधान अधिकारी 2022 भर्ती प्रक्रिया
अधिसूचना के मुताबिक उपयुक्त मानदंडों के आधार पर सीमित संख्या में उम्मीदवार साक्षात्कार के लिए पात्र होंगे. साक्षात्कार 100 अंकों का होगा. इंटरव्यू में कम से कम 49% और उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को ही अंतिम चयन के लिए विचार किया जाएगा.
एमपीएससी भर्ती 2022 के लिए आवेदन इस प्रकार करें
पात्र उम्मीदवार आयोग के सचिव, महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग, 5वीं मंजिल, कुपरेज टेलीफोन कारपोरेशन बिल्डिंग, महर्षि कर्वे मार्ग, कुपरेज मुंबई - 400021 के पते पर आवेदन पत्र भेजें.
एमपीएससी परीक्षा अनुसंधान अधिकारी भर्ती 2022 आवेदन की अंतिम तारीख
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए अंतिम तारीख 09 मार्च यानी आज ही है.
दसवीं पास अभ्यर्थियों के पास बैंक में नौकरी करने का सुनहरा मौका, आज है आवेदन की अंतिम तारीख
नीट पीजी काउंसलिंग 2021 मॉप-अप राउंड रजिस्ट्रेशन का अंतिम मौका आज, ऐसे करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

