MPSC Recruitment 2023: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग ने महाराष्ट्र सिविल सेवा परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी की है. जिसके अनुसार प्रदेश में विभिन्न ऑफिसर के पद पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक साइट mpsc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. ये भर्ती अभियान महाराष्ट्र राज्य सरकार में ग्रुप A और ग्रुप B के पद पर भर्ती के लिए चलाया जा रहा है. अभियान के जरिए 600 से ज्यादा पद पर भर्ती की जाएगी. इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 22 मार्च 2023 है.


ये भर्ती अभियान राज्य में ग्रुप A और B के पदों कुल 673 पद को भरेगा.  सिविल सेवा परीक्षा डिप्टी-कलेक्टर, डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस आदि के पद के लिए आयोजित होने वाले प्रीलिम्स परीक्षा है. रिपोर्ट्स के अनुसार मुख्य परीक्षा अक्टूबर 2023 में आयोजित की जाएगी.


MPSC Recruitment 2023: शैक्षिक योग्यता


इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए.


MPSC Recruitment 2023: एज लिमिट


नोटिफिकेशन के अनुसार MPSC ग्रुप A और ग्रुप B के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 19 वर्ष से 38 वर्ष के बीच में होनी चाहिए.


MPSC Recruitment 2023: इतना देना होगा आवेदन शुल्क


इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 294 रुपये के शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा. अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम, डेबिट कार्ड -क्रेडिट कार्ड आदि के जरिए भी कर सकते हैं.


MPSC Recruitment 2023: ऐसे करें अप्लाई


परीक्षा के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट mpsc.gov.in पर जाकर आखिरी तारीख 22 मार्च 2023 से पहले आवेदन कर लें. उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.

यहां क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन


यह भी पढ़ें- UPSC की प्रीलिम्स परीक्षा में ही फेल हो गया ChatGPT, केवल इतने सवालों का दे पाया सही जवाब


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI