MPSC  Recruitment 2022 : इन दिनों महराष्ट्र में बम्पर भर्ती अभियान चल रहा रहा है, महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग द्वारा एमपीएससी ग्रुप सी के कई पदों पर भर्ती करने के लिए अधिसूचना जारी की थी. जिसकी आखिरी तारीख कल यानि 31 जनवरी है. इच्छुक अभ्यर्थी एमपीएससी की आधिकारिक साइट mpsc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. भर्ती अभियान के तहत  डिप्टी इंस्पेक्टर(Deputy Inspector), इंडस्ट्री इंस्पेक्टर(Industry Inspector), तकनीकी असिस्टेंट (Technique Assistant), टैक्स असिस्टेंट (Text Assistant), क्लर्क-टाइपिस्ट (मराठी) और क्लर्क-टाइपिस्ट(Clerk-Typist) (अंग्रेज़ी) जैसे विभिन्न ग्रुप C के पदों को भरा जाएगा. इच्छुक अभ्यर्थी (Candidate) इन पदों (MPSC Recruitment 2022) के लिए MPSC की आधिकारिक(Official) वेबसाइट mpsc.gov.in पर जाकर आवेदन (Application) कर सकते हैं.




इन तारीखों को रखें याद


  • आवेदन शुरू - 22 दिसंबर, 2021. 

  • आवेदन की अंतिम तिथि - 31 जनवरी, 2022. 

  • प्रारम्भिक परीक्षा की संभावित तिथि - 03 अप्रैल, 2022. 

  • मुख्य परीक्षा की संभावित तिथि - 06 से 17 अगस्त, 2022. 


रिक्ति विवरण


  • इंडस्ट्री इंस्पेक्टर - 103

  • डिप्टी इंस्पेक्टर - 114

  • टेक्निकल असिस्टेंट - 14

  • टैक्स असिस्टेंट - 117

  • क्लर्क (मराठी) टाइपिस्ट - 473

  • क्लर्क (अंग्रेजी) टाइपिस्ट - 79

  • कुल - 900 


IAS Success Story: सिविल सेवा में अच्छी रैंक पाने के लिए कैसे करें तैयारी? आईएएस Mamta Yadav से जानें


शैक्षिक योग्यता व आयु
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को डिप्लोमा धारक या ग्रेजुएट होना अनिवार्य है. अलग-अलग पदों (MPSC Recruitment 2022) के लिए शैक्षिक योग्यता भिन्न रखी गई है. विस्तृत अधिसूचना के लिए अभ्यर्थी महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन वेबसाइट पर चेक करें. इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 03 अप्रैल 2022 को प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होना होगा. इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों (MPSC Recruitment 2022) की उम्र 19 से 38 साल के बीच होनी चाहिए.

 




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI