MRVC Recruitment 2022: मुंबई रेलवे विकास निगम (Mumbai Railway Vikas Corporation) ने सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड के तहत निदेशक (परियोजना) के पद के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है. पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि (Last Date) 18 अप्रैल 2022 है. पद के लिए आयु सीमा न्यूनतम 45 वर्ष से अधिकतम 60 वर्ष तय की गई है.

अधिसूचना के मुताबिक (According to Notification) आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से अच्छे अकादमिक रिकॉर्ड के साथ सिविल इंजीनियरिंग स्नातक होना चाहिए. एमबीए / तकनीकी योग्यता (MBA/Technical Qualifications) रखने वाले आवेदकों को अतिरिक्त लाभ होगा. आवेदक के पास किसी प्रतिष्ठित संगठन में वरिष्ठ स्तर पर पर्याप्त तकनीकी/परिचालन/परियोजना प्रबंधन का अनुभव होना चाहिए जिसमें से पिछले दस वर्षों के दौरान रेलवे क्षेत्र में सिविल इंजीनियरिंग कार्यों/परियोजना प्रबंधन में कम से कम पांच वर्ष होना चाहिए.

इतना मिलेगा वेतन
अधिसूचना  (Notification) के अनुसार पद के लिए वेतन 180000/- रुपये से 340000/- रुपये प्रति माह है.

ऐसे करें आवेदन



  • उम्मीदवार https://pesb.gov.in/Home पर जा सकते हैं.

  • होम पेज की जाँच करें और रिक्तियों के विकल्प पर क्लिक करें- विज्ञापित रिक्तियों का विकल्प चुनें.

  • “मुंबई रेलवे विकास निगम (MRVC)” अधिसूचना पीडीएफ पर क्लिक करें. पात्रता मानदंड और अन्य विवरण देखें.

  • अप्लाई ऑनलाइन ऑप्शन पर क्लिक करें.

  • पंजीकृत आईडी में लॉगिन या साइन इन करें.

  • आवेदन पत्र भरें और दस्तावेज अपलोड करें.

  • आवेदन पत्र जमा करें और इसे डाउनलोड करें.


CBSE Board Result 2022: सीबीएसई टर्म-1 परीक्षा का रिजल्ट इस दिन होगा जारी, यहां देख सकते हैं नतीजे


इस पते पर भेजना होगा आवेदन पत्र
अभ्यर्थियों द्वारा भरे हुए आवेदन पत्र को Smt Kimbuong Kipgen Secretary, Public Enterprises Selection Board, Public Enterprises Bhawan, Block No. 14, CGO Complex, Lodhi Road, New Delhi-110003 भेजना होगा.


10वीं पास अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका, यहां की जा रही भर्ती, जल्द करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI