MSCWB Recruitment 2020: वेस्ट बंगाल म्यूनिसिपल सर्विस कमीशन ने कंजर्वेंसी मजदूर के 858 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक उम्मीदवार 15 अप्रैल 2020 के पहले बताये गये प्रारूप में आवेदन कर दें. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि एमएससीडब्ल्यूबी के इन पदों पर आवेदन 11 मार्च 2020 से आरंभ हुये हैं. किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी के लिये कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं. ऐसा करने के लिये ऑफिशियल वेबसाइट का पता है www.mscwb.org.


न्यूनतम योग्यता-


पश्चिम बंगाल म्यूनिसिपल सर्विस कमीशन में निकले इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये आवश्यक है कि उम्मीदवार को अंग्रेजी और बंगाली लिखनी पढ़नी तो आती ही हो. इसके साथ ही उसे क्षेत्रीय भाषाओं जैसे हिंदी, उर्दू, उड़िया और नेपाली का भी अच्छा ज्ञान हो. कहने का तात्पर्य है कि उसे ये भाषाएं भी पढ़नी और लिखनी आनी चाहिए. अगर इन पदों के लिये आयु सीमा की बात की जाये तो एमएससीडब्ल्यूबी के कंजर्वेंसी मजदूर पद पर आवेदन करने के लिये आवश्यक है कि उम्मीदवार की उम्र 18 से 40 वर्ष के मध्य हो. यहां यह भी बताना जरूरी है कि इस आयु सीमा के नियम के अलावा भी आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जायेगी.


आवेदन शुल्क –


यूआर और ओबीसी (ए एंड बी): 220 / - रुपया (प्रोसेसिंग और बैंक चार्ज)
एससी, एसटी और पीएच: 70 / - रुपया (प्रोसेसिंग और बैंक चार्ज)


कैसे करें आवेदन –


पश्चिम बंगाल म्यूनिसिपल सर्विस कमीशन के कंजर्वेंसी मजदूर पदों पर आवेदन करने के लिये केवल ऑनलाइन मोड का प्रयोग करना है. किसी भी और माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं होगा. विस्तार से जानकारी पाने के लिये एमएससीडब्ल्यूबी की आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं, जहां आपको सभी जानकारियां विस्तृत रूप में मिल जायेंगी.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI