मुंबई मेट्रो या दिल्ली मेट्रो, कहां ज्यादा मिलती है सैलरी? जानें अप्लाई करने का प्रोसेस
दिल्ली मेट्रो और मुंबई मेट्रो दोनों ही यहां रहने वाले लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गए हैं. हजारों की संख्या में लोग हर दिन इनमें सवार होते हैं.
भारत के दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों में देखते ही देखते मेट्रो लाइफलाइन बन गई है. मेट्रो का देश में बहुत तेजी हो रहा है. साथ ही साथ इससे जुड़ी नौकरियों की भी मांग तेजी से बढ़ी है. अगर आप मेट्रो रेल में नौकरी करने के इच्छुक हैं, तो आपके मन में यह सवाल उठ सकता है कि मुंबई मेट्रो और दिल्ली मेट्रो में से किसकी सैलरी ज्यादा है? आज हम आपको बताएंगे कि किस मेट्रो में सैलरी ज्यादा मिलती है और आप कैसे आवेदन कर सकते हैं.
दिल्ली मेट्रो व मुंबई मेट्रो दोनों ही प्रमुख मेट्रो नेटवर्क हैं मगर यहां काम करने वाले लोगों को वेतन अलग-अलग मिलता है. रिपोर्ट्स के अनुसार डीएमआरसी यानि दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की बात करें तो यहां सबसे बड़ा पद डिप्टी जनरल मैनेजर का होता है. जिन्हें 20 से 30 लाख रुपये साल का वेतन मिलता है. जबकि मुंबई मेट्रो की बात करें तो यहां सबसे बड़ा पद जनरल मैनेजर का है. जिसकी सैलरी 24.5 लाख रुपये से लेकर 42.4 लाख रुपये सालाना होती है.
पद के आधार पर वेतन
दिल्ली मेट्रो टॉप 10 फीसदी कर्मी 20 लाख रुपये साल से ज्यादा कमाते हैं. वहीं, मुंबई मेट्रो के 10 परसेंट कर्मी 15 लाख रुपये से अधिक कमा लेते हैं. वहीं, कर्मियों की कम से कम सैलरी उनके पद योग्यता आदि पर निर्भर करती है. डीएमआरसी में टीओएम ऑपरेटर का वेतन 1.5 से 4 लाख रुपये साल होता है.
वहीं, सुपरवाइजर 0.6 लाख से लेकर 4.4 लाख रुपये साल के कमाते हैं. इसी तरह मुंबई मेट्रो के कस्टमर केयर ऑफिसर की सैलरी 2 लाख से 3.6 लाख रुपये साल होती है और ट्रेन पायलट 2.5 लाख से लेकर 4.4 लाख रुपये साल के कमाते हैं.
यह भी पढ़ें-
कैसे करें अप्लाई
दोनों ही मेट्रो में समय-समय पर भर्तियां निकलती हैं. जिनके लिए उम्मीदवार सम्बंधित आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. डीएमआरसी की भर्ती से जुड़ी डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट delhimetrorail.com पर जा सकते हैं. इसी तरह मुंबई मेट्रो की भर्ती के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक साइट mmrcl.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें-
Bank Jobs: बैंक ऑफ बड़ौदा में स्पेशलिस्ट अफसर के 1267 पदों पर भर्ती, मौका न गंवाएं!
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI