10वीं पास होने के साथ आपके पास है ये सर्टिफिकेट तो तुरंत इस भर्ती के लिए करें अप्लाई
Mumbai Port Vacancy 2022: मुंबई पोर्ट ने 50 पद पर वैकेंसी निकाली है. जिसके लिए उम्मीदवार 09 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को आवेदन पत्र को नीचे बताए गए पते पर भेजना होगा.
Mumbai Port Recruitment 2022: मुंबई पोर्ट ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार पोर्ट में अपरेंटिस के 50 पद पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इन पद के लिए आवेदन करने के पात्र और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mumbaiport.gov.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 09 जनवरी निर्धारित की गई है.
मुंबई पोर्ट इस अभियान के जरिए कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट के पद पर भर्ती करेगा. इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं क्लास पास होना चाहिए. इसके अलावा नेशनल काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग की ओर से जारी कोपा ट्रेड सर्टिफिकेट भी उम्मीदवार के पास होना चाहिए.
उम्र सीमा
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 14 साल से 18 साल के बीच होनी चाहिए.
स्टाइपेंड
इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को 7 हजार 700 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से स्टाइपेंड दिया जाएगा.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. इस अभियान के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क अदा करना होगा.
कैसे करें अप्लाई
इन पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का एनसीवीटी एमआईएस वेब पोर्टल www.apprenticeshipindia.org के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकृत होना आवश्यक है. अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र भरने के लिए फॉर्म को भरकर डाक के जरिए जमा करना होगा. उम्मीदवारों को आवेदन पत्र (एटीसी), तीसरी मंजिल, भंडार भवन, एन. वी. नखवा मार्ग, मझगांव (पूर्व) , मुंबई - 400010 के पते पर भेजना होगा. आवेदन पत्र के साथ उम्मीदवारों को आवश्यक डाक्यूमेंट्स और शुल्क स्लिप भी भेजनी होगी. उम्मीदवार ध्यान रखें की अंतिम तारीख के बाद भेजे गए आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें -
NIT Recruitment 2022: NIT में निकली बम्पर भर्ती, 2 लाख 18 हजार मिलेगी सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI