Mumbai University Faculty Recruitment 2024: मुंबई विश्वविद्यालय ने कई पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन भर्तियों के लिए अप्लाई करने की जरूरी योग्यता रखते हों, वे बताए गए प्रारूप में अंतिम तारीख के पहले अप्लाई कर दें. ये भी जान लें कि इन वैकेंसी के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से अप्लाई करना है. बिना पूरी प्रक्रिया के आपका आवेदन कंप्लीट नहीं होगा. यहां जानते हैं इन वैकेंसी का डिटेल.


भरे जाएंगे इतने पद


इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 152 फैकल्टी पदों पर कैंडिडेट्स की भर्ती होगी. इनका डिटेल इस प्रकार है. डीन ऑफ फैकल्टीज के 4 पद हैं, प्रोफेसर के 21 पद हैं, एसोसिएट प्रोफेसर या डिप्टी लाइब्रेरियन के 54 पद हैं और असिस्टेंट प्रोफेसर या असिस्टेंट लाइब्रेरियन के 73 पद हैं.


क्या है लास्ट डेट


इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 अगस्त 2024 है. इस तारीख के पहले ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों आवेदन सही जगह तक पहुंच जाने चाहिए. ऑनलाइन आवेदन करने, इन पदों का डिटेल जानने और अप्लाई करने के लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा - muappointment.mu.ac.in. यहां से आप विस्तार से जानकारी पा सकते हैं.


कौन कर सकता है अप्लाई


आवेदन करने के लिए योग्यता और एज लिमिट पद के मुताबिक है और अलग-अलग है. बेहतर होगा इसका डिटेल वेबसाइट पर दिए नोटिस पर चेक कर लें. नोटिस का डायरेक्ट लिंक हमने यहां भी साझा किया है. मोटे तौर पर आवेदन के लिए संबंधित विषय में पीएचडी किए कैंडिडेट्स जिनके पास कुछ सालों का अनुभव भी हो, वे आवेदन कर सकते हैं. डीन ऑफ फैकल्टी पद के लिए कम से कम 15 साल का एक्सपीरियंस जरूरी है. साथ ही मास्टर्स में कम से कम 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए. इसके साथ ही कैंडिडेट के लिए जरूरी है कि उसे मराठी आती हो.


कैसे होगा सेलेक्शन


इन पदों पर सेलेक्शन के लिए कैंडिडेट्स को इंटरव्यू देना होगा. उनके द्वारा भेजे गए आवेदनों को पहले शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और योग्य कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इसका डिटेल भी आप नोटिस से चेक कर सकते हैं.


शुल्क और सैलरी क्या है


आवेदन करने के लिए आपको 500 रुपये शुल्क देना होगा, ये जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए है. वहीं आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स के लिए शुल्क 250 रुपये तय किया गया है. पेमेंट केवल ऑनलाइन किया जा सकता है.


सेलेक्ट होने पर सैलरी भी पद के हिसाब से है. डीन ऑफ फैकल्टीज और प्रोफेसर पद की एंट्री पे 1,44,200 रुपये है. एसोसिएट प्रोफेसर और डिप्टी लाइब्रेरियन पद की एंट्री पे 1,31,400 रुपये है. बाकी पदों के एंट्री पे 57,700 रुपये है.


ये है ऑफलाइन आवेदन भेजने का पता


इन पदों के लिए ऑफलाइन आवेदन इस पते पर भेजना है – रजिस्ट्रार, यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई, रूम नंबर – 25, फोर्ट, मुंबई – 400032. लिफाफे के ऊपर जिस पद के लिए अप्लाई कर रहे हैं, उसका नाम लिखा होना चाहिए.


कई पदों के लिए अप्लाई करें तो सभी के लिए आवेदन अलग-अलग करें. एप्लीकेशन की तीन कॉपी सभी डॉक्यूमेंट्स के साथ यूनिवर्सिटी के पते पर भेजनी होगी. पहले ऑनलाइन आवेदन करें फिर उसका प्रिंट निकालकर, सभी डॉक्यूमेंट्स लगाकर इस पते पर भेज दें.


नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें. 


यह भी पढ़ें: पिता का साया उठने के बाद अनाथालय में गुजरा बचपन, मजबूत इरादों के साथ क्रैक की UPSC 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI