NABARD Admit Card 2021: नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) ने असिस्टेंट मैनेजर (Assistant Manager), मैनेजर (Manager) और ऑफिसर (Officer) के 157 पदों के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड (Admit Card) जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, वह बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.nabard.org पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इस भर्ती परीक्षा का आयोजन इसी महीने देशभर के विभिन्न केंद्रों पर किया जाएगा. जो लोग परीक्षा पास करेंगे उन्हें आगामी प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा. इन पदों के लिए पिछले दिनों आवेदन मांगे गए थे. हजारों उम्मीदवारों ने आवेदन फॉर्म भरा है. 


ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
1. सबसे पहले उम्मीदवारों को आईडीबीआई बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.nabard.org पर जाना होगा. यहां उन्हें Careers के विकल्प पर क्लिक करना होगा.


2. यहां आपको इस भर्ती का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक नजर आएगा जिस पर क्लिक करें. इसके बाद आपके सामने एक नई विंडो खुल जाएगी. 


3. यहां आपको अपना रोल नंबर/ एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड, कैप्चा कोड समेत जरूरी विवरण दर्ज करना होगा. इसके बाद लॉग इन पर क्लिक करें.


4. उसके बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा, जिसे आप डाउनलोड कर लें. इसका आप एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख लें. 


5. एडमिट कार्ड में आपको परीक्षा की तारीख, परीक्षा का समय, परीक्षा केंद्र और जरूरी दिशा निर्देशों के बारे में जानकारी मिल जाएगी. 


इन बातों का रखें ध्यान
आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उस पर दिए गए दिशा-निर्देशों को अच्छी तरह पढ़ लें. परीक्षा केंद्र पर आप अपना एडमिट कार्ड, आधार कार्ड और एक पासपोर्ट साइज फोटो ले जाना ना भूलें. इसके अलावा अगर आपने कोविड वैक्सीनेशन करा लिया है, तो उसका सर्टिफिकेट भी परीक्षा केंद्र पर ले जाएं. परीक्षा केंद्र पर मास्क लगाकर जाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करें.


यह भी पढ़ेंः Odisha TGT Recruitment 2021: कॉन्ट्रेक्ट बेस्ड TGT के 6720 पदों के लिए निकली वैकेंसी, 4 सितंबर से करें आवेदन



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI